नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9798996638 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , समस्तीपुर, शिक्षा संवाद कार्यक्रम का हुआ आयोजन – न्यूज समय

न्यूज समय

Latest Online Breaking News

समस्तीपुर, शिक्षा संवाद कार्यक्रम का हुआ आयोजन

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊

लक्ष्मी प्रसाद/राजेश कुमार

समस्तीपुर जिला के सरायरंजन प्रखंड अंतर्गत शिक्षा संवाद कार्यक्रम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मेयारी में आयोजित किया गया। उपस्थित बच्चों एवं अभिभावकों को संबोधित करते हुए प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी निर्मला कुमारी ने कहा कि सरकार बच्चों के पढ़ने के लिए आवश्यक संसाधनों की व्यवस्था की है।

जिसकी जानकारी आम आवाम एवं बच्चों को होना आवश्यक है। इसी परिप्रेक्ष्य में आज इस विद्यालय में शिक्षा संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। ताकि लोग योजना संबंधी सभी मूलभूत जानकारी प्राप्त कर सकें और समुचित लाभ ले सकें। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री साइकिल योजना के तहत  बच्चों को 3000 रुपए प्रोत्साहन के रूप में दिया जाता है। वहीं मुख्यमंत्री पोशाक योजना के तहत वर्ग 1 से 2 में पढ़ने वालें बच्चों को 600 रुपए,वर्ग 3 से 5 के बच्चों को 700 रुपए,वर्ग 6 से 8 के बच्चों के लिए 1000 रुपए तथा वर्ग 9 से 10 के लिए 1500 रुपए प्रति बच्चे दिए जाते हैं।

उन्होंने मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना की चर्चा करते हुए कहा कि 12वीं में प्रथम श्रेणी से पास बालिकाओं को 25000रू दिए जाते हैं, वहीं स्नातक में प्रथम श्रेणी से पास अविवाहित बालिकाओं को 50000 रु दिए जाते हैं। उन्होंने बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड की चर्चा करते हुए कहा कि आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों के उच्चतर स्तर की पढ़ाई के लिए 4 लाख रु शिक्षा ऋण के रूप में दिया जाता है। वहीं मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना की चर्चा करते हुए कहा कि रोजगार तलासने के दौरान बेरोजगार युवकों को प्रति माह 1000रू स्वयं सहायता भत्ता के रूप में दो सालों के लिए दिया जाता है।मौके पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक ललित कुमार, आशीष कुमार अन्य शिक्षक एवं सैकड़ों छात्र और अविभावक उपस्थित रहे।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें 

Advertising Space


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे.

Donate Now