समस्तीपुर,मानदेय बढोतरी की मांग को लेकर रसोईया ने किया प्रदर्शन

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
राजेश कुमार
समस्तीपुर| 1650 रूपये मानदेय को बढ़ाकर 10 हजार रुपये करने, रसोईया को राज्यकर्मी का दर्जा देने, 10 महीने के बजाय 12 महीने का मानदेय देने, एमडीएम से एनजीओ को बाहर करने समेत 13 सूत्री मांगों को लेकर शनिवार को बिहार राज्य विद्यालय रसोईया संघ, ऐक्टू के बैनर तले रसोईया ने ताजपुर बीआरसी पर जम कर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के बाद रसोईया धरना पर बैठ गईं।बतौर मुख्य वक्ता सभा को संबोधित करते हुए संघ के संरक्षक सह भाकपा माले प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि रसोईया के साथ सरकार न्याय नहीं कर रही है। आंगनबाड़ी सेविका- सहायिका का मानदेय बढ़ा दिया गया। आशा का मानदेय बढाने की घोषणा की जा चुकी है लेकिन आश्वासन के बाबजूद रसोईया का मानदेय बढ़ाने पर सरकार आनाकानी कर रही है। यह अन्याय है और इस अन्याय के खिलाफ तमाम रसोईया को एकजुट होकर निर्णायक संघर्ष का शंखनाद करना होगा।सभा के अंत में 7 सदस्यीय रसोईया का प्रतिनिधिमंडल सचिव प्रभात रंजन गुप्ता के नेतृत्व में 13 सूत्री मांगपत्र प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को सौंपकर मांग पूरा करने की दिशा में अविलंब पहल करने अन्यथा संघर्ष तेज करने की घोषणा की।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
