संत निरंकारी सतसंग भवन समस्तीपुर में विशाल सत्संग का आयोजन किया गया, जिसे भक्ति पर्व के रूप में बताया गया।

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
रिपोर्ट अर्णव आर्या
संत निरंकारी सतसंग भवन समस्तीपुर में विशाल सत्संग का आयोजन किया गया, जिसे भक्ति पर्व के रूप में बताया गया। अध्यक्षता संत यमुना प्रसाद जी एवं संचालन श्री राजेश कुमार जी (ब्रांच इंचार्ज)
ने किया।
इस अवसर सद्गुरु माता सुदीक्षा जी महाराज के अमर संदेश दिये गये, जिसमें स्पष्ट रूप से कहा गया “ब्रहम की प्राप्ति एंव भ्रम की समाप्ति” साथ
भक्त का जीवन कैसा कैसा होता है, इस पर भी बल दिया गया। इस अवसर पर विशाल लंगर का भी व्यवस्था किया गया।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
