मोतीहारी,बाँकी पैसा नहीं देने पर कर दी दोस्त की बेटे की हत्या

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
मोतिहारी |सात वर्षीय नीतीश हत्या कांड का पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया की हत्या में शामिल मुख्य आरोपी सहित तीन आरोपियों को हत्या में प्रयुक्त चाकू के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है।पुलिस अधीक्षक कांतेश मिश्रा के अनुसार सात जनवरी को छौड़ादानों थाना क्षेत्र में हीरमणी गांव के वृत राम का पुत्र नीतीश कुमार की अज्ञात व्यक्ति द्वारा हत्या कर घर से कुछ दूर फेक दिया था।
इसी दौरान जांच के आधार पर सख्ती से वृत राम के दोस्त रशीद उर्फ ओवैश को हिरासत में लेकर पूछताछ मे उसने बताया कि नीतीश का पिता मेरा दोस्त है। उसने हमसे 15 सौ रुपए उधार लिया था मांगने पर पैसा वापस नहीं देता था। इसी से नाराज हो कर उसके बेटे को चाऊमीन खिलाने के बहाने बुला कर ले गया, और अपने दो साथी निरोध और रशीद के साथ मिल कर पहले ईट से कूचा फिर चाकू मार कर हत्या कर दिया। उसने बताया कि उसके शव को पोस्टमॉर्टम कराने के लिए ले कर सदर अस्पताल भी लाया था। सड़क जाम में भी शामिल रहा था । तीनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। रक्सौल एसडीपीओ धीरेंद्र कुमार के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया था और एसएफएल और डॉग स्क्वायड बुला कर जांच शुरू किया गया।एसडीपीओ के अलावा इंस्पेक्टर , थानाध्यक्ष सहित अन्य पुलिस सामील थे |

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
