नुक्कड़ नाटक द्वारा जिले में बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ अभियान के प्रचार प्रसार

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
शिवहर —-‘जिले के आईसीडीएस शिवहर के द्वारा पूरे जिला में बेटी बचाव बेटी पढ़ाओ का अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें नुक्कड़ नाटक के द्वारा समाज को जागरूक किया जा रहा है। बाल विवाह, दहेज उन्मूलन, घरेलू हिंसा, यौन उत्पीड़न, पोक्सो एक्ट इन सभी मुद्दा को नाटक के द्वारा बताया जा रहा है , जो पुरनहीया प्रखंड के बसन्त जगजीवन पंचायत के दो स्थलो पर पहला बसन्त जगजीवन के आंगनवाड़ी केन्द्र संख्यां 96 एवं आशोगी के आंगनवाड़ी केन्द्र संख्यां 21 और बखार चंडीहा पंचायत के बखार चंडीहा वार्ड नं 09 मे आंगनवाड़ी केन्द्र संख्यां 98 तथा वार्ड नंबर 03 में आंगनवाड़ी केन्द्र संख्यां 17 में कार्यक्रम दिखाया गया। चित्रांश शारदे रंग मंच के निर्देशक नितेश कुमार अस्थाना ने बताया कि लड़की की शादी 21 वर्ष के उम्र में, लड़का लड़की दोनो को एक समान समझे, गुड टच बैड टच,बेटी के लिए जन्म,पढ़ाई,शादी सब के लिए सरकारी योजना को बताया गया।
कलाकार नितेश कुमार अस्थाना, सतीश ठाकुर,अंबिका यादव,विकास कुमार, चंदन कुमार, टुन्ना, संगीता,कमानी, चंद्रकाला आदि।
गजेंद्र कुमार सिंह जिला संवाददाता शिवहर

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
