शिवहर जिले में रन फॉर गर्ल चाइल्ड रैली का डीएम ने किया हरी झंडी दिखाकर रवाना

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
शिवहर—- जिले में जिले के प्रसिद्ध नवाब हाई स्कूल के मैदान से जिला पदाधिकारी पंकज कुमार के द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अंतर्गत रन फॉर गर्ल्स चाइल्ड रैली का हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है।मौके पर अपर समाहर्ता कृष्ण मोहन सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी आफाक अहमद जिला प्रोग्राम पदाधिकारी सीमा रहमान सहित कार्यालय कर्मी मौजूद रहे।
नवाब हाई स्कूल से यह जागरूकता रैली जीरो माइल चौक होते हुए किसान मैदान में संपन्न हुआ ,जिसमें नवाब हाई स्कूल के तथा प्रोजेक्ट बालिका विद्यालय के छात्राओं ने भाग लिया।
जिला पदाधिकारी पंकज कुमार ने बताया कि विभिन्न प्रकार के नाराओ के साथ बेटी के संरक्षण हेतु समाज को जागरूक किया गया जा रहा है। या रैली सामाजिक कुरीतियों यथा दहेज प्रथा ,बाल विवाह, लैंगिक उत्पीड़न, लिंग आधारित हिंसा इत्यादि विषयों पर लोगों को जागरूक करने का मकसद है।
बताया गया कि जिले के सभी 53 पंचायतों में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से भी बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत जागरूकता किया जा रहा है।
महिला सशक्तिकरण हेतु किया जा रहे प्रयासों एवं महिला विकास निगम द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई ।रैली में जिला स्तरीय पदाधिकारी ,जिला प्रोग्राम पदाधिकारी, सभी कर्मी, मोहन कुमार सवेरा स्वंय सेवी संस्थान के सचिव आदि प्रशांत कुमार मौजूद थे ।
गजेंद्र कुमार जिला संवाददाता शिवहर

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
