समस्तीपुर लूट की योजना बना रहे अपराधियों को पुलिके ने दबोचा

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
समस्तीपुर के बंगरा पुलिस ने कोठिया पुल के पास लूट की साजिश रच रहे बदमाशों को गिरफ्तार किया है | पहचान वैशाली पातेपुर के जगदीश पासवान उर्फ जितेंद्र पासवान, रोहित कुमार और मुजफ्फरपुर सकरा के राजापुर गांव के मो. आबाब के रूप में की गई है। ASP संजय पांडे ने प्रेस को बताया कि रात बंगरा थानाध्यक्ष को गुप्त सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के कोठिया पुल के पास कुछ बदमाश लूट की साजिश रच रहे हैं। सूचना पर उनके नेतृत्व में पुलिस की टीम ने छापेमारी की तो पुलिस को देख बदमाश भागने लगे। इस दौरान खदेड़ कर पुलिस ने तीन बदमाशों को पकड़ लिया। जबकि दो बदमाश अंधेरा का फायदा उठाकर फरार हो गए। गिरफ्तार बदमाश के पास से हथियार और गोली बरामद की गई। इसके अलावा दो मोबाइल आधार कार्ड,एटीएम आदि भी बरामद की गई। जगदीश पासवान ने स्वीकार किया कि गत 14 दिसंबर की संध्या में शनिचरा घाट नुन नदी के किनारे एक समूह संचालक के साथ लूट पाट इसी लोगो ने किया था। टैब तथा अंगूठा लगाने वाला मशीन को अपने घर के पीछे छुपा कर रख दिया है। जगदीश पासवान के निशानदेही पर टैब तथा बायोमेट्रिक मशीन को भगवानपुर कैजु स्थित घर के पीछे से बरामद किया गया।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
