शिवहर जिले में बाल पंचायत हमारा दरबार का आयोजन किया गया

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
शिवहर ——जिले में महिला एवं बाल विकास निगम एवं यूनिसेफ के द्वारा संचालित उड़ान कार्यक्रम के तहत प्रथम संस्था के द्वारा बाल पंचायत हमारा दरबार का आयोजन समाहरणालय संवाद कक्ष में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का उद्घाटन जिला पदाधिकारी शिवहर श्री पंकज कुमार, अपर समाहर्ता श्री कृष्ण मोहन सिंह एवं सहायक निदेशक बाल संरक्षण इकाई शिवहर श्री अवधेश कुमार द्वारा संयुक्त रूप दीप प्रज्वलित कर किया गया है l
जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा बच्चों बताया कि बच्चे अपने अधिकारों के बारे में जाने और बाल-विवाह,बाल श्रम से दूर रहे l अच्छा से पढ़ाई करके एक अच्छा नागरिक बने l
कार्यक्रम में शिवहर जिला के विभिन्न पंचायत से एवं विभिन्न विद्यालय से बच्चों ने भाग लिया l बच्चों के द्वारा ग्रुप बनाकर चार्ट पर अपनी समस्याओं के बारे में चर्चा किया गया एवं उनके आवश्यकताओं के संबंध में जिला प्रशासन से अनुरोध किया गया l
कार्यक्रम का संचालन मोहन कुमार, सचिव सवेरा स्वयंसेवी संगठन के द्वारा किया गया l इस कार्यक्रम में जिला कल्याण पदाधिकारी,जिला जनसंपर्क पदाधिकारी राकेश कुमार,बाल संरक्षण पदाधिकारी, परामर्श महिला हेल्पलाइन प्रथम संस्था के जिला समन्वयक अंजना एवं प्रखंड समन्वयक महिमा एवं जिला बाल संरक्षण इकाई से संजीव कुमार नवीन कुमार रोहित कुमार मुन्ना कुमार एवं अन्य सभी कर्मी अनिल कुमार एवं सतनारायण बिहार ग्राम विकास संस्था से उपस्थित रहे l अंत में बच्चों को जिला पदाधिकारी द्वारा सम्मानित किया गया l
गजेंद्र कुमार सिंह जिला संवाददाता शिवहर

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
