नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9798996638 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , पासवान जाती ने जो इल्जाम मंटुन सिंह पर लगाया है उस केस में नया मोर सामने आया है . – न्यूज समय

न्यूज समय

Latest Online Breaking News

पासवान जाती ने जो इल्जाम मंटुन सिंह पर लगाया है उस केस में नया मोर सामने आया है .

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊

 

रिपोर्ट अर्णव आर्या

पासवान जाती ने जो इल्जाम मंटुन सिंह पर लगाया है उस केस में नया मोर सामने आया है .

समस्तीपुर जिला के जितवारपुर मुफ्फ्सिल थाना क्षेत्र के रहने वाले संभु पासवान उम्र 32 वर्ष पिता स्वर्गीय मंगल पासवान के साथ मार पीट की प्राप्त सूचना के अनुसार दिनांकः 13/12/2013 को दिन के 1 बजे दाह संस्कार मे गये जहा जितवारपुर कोठी ढाला के पास बैर का टहनी तोरने गया उसी बीच 1 मंटून सिंह उम्र 45वर्ष पिता राम चन्दर सिंह 2 राहुल सिंह उम्र 22 वर्ष पिता मंटून सिंह दोनो निवासी साख मोहन पतैलीया थाना विभुतीपुर जिला समस्तीपुर के रहने वाले वर्तमान में जितवारपुर निजामत कोठी ढाला थाना मुफ्फ्सिल जिला समस्तीपुर आ धम्के और सम्भू पासवान के साथ मार पिट गली गलौज और कहा के तुम अछूत और छोटे जाती के लोग हो तुम्हारी हिम्मत कैसे हुई की तुम हमारे बैर के पेर मे हाथ लगाये मंटून सिंह के हाथ मे लोहा का राड था जिससे मंटून सिंह ने सम्भू पासवन के ऊपर वार किया जिसमे सम्भू पासवान के कन्धे और हाथ पर गहरी चोट लगी और राहुल सिंह के हाथ मे बांस था जिससे राहुल सिंह भी मारा हल्ला करने पर जब लोग वहां पहुँचे तो दोनो लोग कोठी के अंदर भग गये जिसकी लिखित आवेदन थाना को दिया और इनाफ़ की गुहार लगाई.

इन साडी बातो को सुनते हुए जब मन्टुन सिंह जो की जितवारपुर कोठी के मैनेजर है उन्हें मालूम चला तो वो सदर डी एस पी से मिले और उन्हें इस मामले की पूरी जानकारी दी और उन्होंने कहा की मेरे पास सी सी टीवी कैमरे का वीडियो है जिसमे स्पस्ट होता है की शम्भू पासवान कोठी के बंद दरवाजे को ऊपर से छलांग लगा कर अंदर प्रवेश कर रहा है और मन्टुन जी के साथ अभद्र वयवहार कर रहा है फिर भी मैनेजर साहब ने शम्भू पासवान को जो चाहिए था वो सब देकर समझा बुझा कर भेज दिया वही के स्थानीय कुछ असामाजिक तत्व ने शम्भू पासवान को चढ़ा बढ़ा कर मन्टुन जी पर एस सी एस टी थाना में आवेदन दिलवा दिया और भी जगह आवेदन दिलवाया है .

वही मन्टुन जी का कहना है की मुझ पर जो ये इल्जाम लगाया गया है वो सरासर गलत इल्जाम है हमने ऐसा कोई मारपीट शम्भू के साथ नहीं किए है जिसका पुख्ता सबूत हमारे कैमरे में मौजूद है .

और प्रशासन ने भी अभी इस केस की पुस्टि अभी तक नहीं की है .अब देखना है की मन्टुन जी को कब तक इंसाफ मिलती है

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें 

Advertising Space


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे.

Donate Now