समस्तीपुर जिला मे फिर एक बार भू माफिया मंटून सिंह का पासवान जाती के ऊपर टूटा कहर

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
समस्तीपुर से राजेश कुमार की रिपोर्ट
समस्तीपुर जिला मे फिर एक बार भू माफिया मंटून सिंह का पासवान जाती के ऊपर टूटा कहर
- समस्तीपुर जिला के जितवार मुफ्फ्सिल थाना क्षेत्र के रहने वाले संभु पासवान उम्र 32 वर्ष पिता स्वर्गीय मंगल पासवान के साथ मार पीट की प्राप्त सूचना के अनुसार दिनांकः 13/12/2013 को दिन के 1 बजे दाह संस्कार मे गये जहा जितवारपुर कोठी ढाला के पास बैर का टहनी तोरने गया उसी बीच 1 मंटून सिंह उम्र 45वर्ष पिता राम चन्दर सिंह 2 राहुल सिंह उम्र 22 वर्ष पिता मंटून सिंह दोनो निवासी साख मोहन पतैलीया थाना विभुतीपुर जिला समस्तीपुर के रहने वाले वर्तमान में जितवारपुर निजामत कोठी ढाला थाना मुफ्फ्सिल जिला समस्तीपुर आ धम्के और सम्भू पासवान के साथ मार पिट गली गलौज और कहा के तुम अछूत और छोटे जाती के लोग हो तुम्हारी हिम्मत कैसे हुई की तुम हमारे बैर के पेर मे हाथ लगाये मंटून सिंह के हाथ मे लोहा का राड था जिससे मंटून सिंह ने सम्भू पासवन के ऊपर वार किया जिसमे सम्भू पासवान के कन्धे और हाथ पर गहरी चोट लगी और राहुल सिंह के हाथ मे बांस था जिससे राहुल सिंह भी मारा हल्ला करने पर जब लोग वहां पहुँचे तो दोनो लोग कोठी के अंदर भग गये जिसकी लिखित आवेदन थाना को दिया और Ω इनाफ़ की गुहार लगाई

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
