शिवहर संविधान दिवस पर डीएम -एसपी ने दिलाया शपथ
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
शिवहर—- सविधान दिवस पर शपथ समारोह का हुआ आयोजन, समाहरणालय सभा कक्ष में डीएम पंकज कुमार व एसपी अनंत कुमार राय की अध्यक्षता में सविंधान दिवस पर शपथ समारोह का हुआ आयोजन।
मौके पर डीडीसी अतुल कुमार वर्मा, डीएसपी जिला मुख्यालय प्रेम चंद सिंह, एसडीएम अफाक अहमद, एसडीपीओ अनिल कुमार, उत्पाद अधीक्षक रणधीर कुमार सिंह व जिले भर के प्रशासनिक पदाधिकारी एवं कमी रहे मौजूद।
अपने संबोधन में डीएम पंकज कुमार ने कहा है कि 26 नवंबर को सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय ने इस दिवस को संविधान दिवस के रूप में मनाने के केंद्र सरकार के फैसले को अधिसूचित किया था। संवैधानिक मूल्यों के प्रति नागरिकों में सम्मान की भावना को बढ़ावा देने के लिए दिवस मनाया जाता है।
डीएम ने कहा है कि संविधान किसी भी देश का मौलिक कानून है, जो सरकार के विभिन्न अंगों की रूपरेखा और मुख्य कार्य का निर्धारण करता है। देश के बाकी सभी कानून और रीति-रिवाज को वैध होने के लिए इसका पालन करना हमारा नैतिक जिम्मेदारी है।
गजेंद्र कुमार सिंह जिला संवाददाता शिवहर

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
