शिवहर जिले में महापर्व के दूसरे दिन: खरना आज, बाजारों में बढ़ी रौनक छठ सामग्री की बिक्री जोरों पर

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
महंगाई का मार झेल रहा है छठ करने वाले श्रद्धालु बाजार में सामान खरीदते श्रद्धालु
शिवहर— जिलों में छठ महापर्व की तैयारी बड़ी धूमधाम से चल रही है। सूर्योपासना का चार दिवसीय महापर्व कार्तिक छठ के दूसरे दिन आज खरना का प्रसाद चढ़ाया जाएगा।
व्रती 36 घंटे का रखेगी निराहार और निर्जला व्रत। लोक आस्था के महापर्व छठ के आज दूसरे दिन बाजारों में अहले सुबह से ही रौनकें बढ़ गई है।
बिना पंडित जी के छठ पूजा शुद्धता और स्वच्छता का प्रतीक है। आज दिन भर के निर्जला उपवास के बाद व्रती सूर्यास्त होने पर भगवान सूर्य की पूजा कर एक बार ही दूध और गुड़ से बनी खीर खाएंगे। इसके बाद जब तक चांद नजर आएगा तभी तक व्रती जल ग्रहण कर सकेंगे और उसके बाद से उनके करीब 36 घंटे का निराहार- निर्जला व्रत शुरू हो जाएगा।
इस महापर्व के तीसरे व्रतधारी अस्ताचलगामी सूरज को नदियों और तालाबों में खड़े होकर प्रथम अर्ध्य अर्पित करेंगे। व्रती अस्त हो रहे सूरज को फल और कंदमूल से अर्ध्य अर्पित करते हैं।
पर्व के चौथे और अंतिम दिन नदियों और तालाबों में उदयीमान सूरज को दूसरा अर्ध्य दिया जाएगा ,दूसरा अर्ध्य अर्पित करने के बाद ही श्रद्धालुओं को करीब 36 घंटे का निराहार- निर्जला व्रत समाप्त होता है और वे अन्न- जल ग्रहण करते हैं।
छठ पूजा में मिट्टी के हाथी, दउरा ,दीया, ढक्कन,ईख, केला, सेब, संतरा ,नाशपाती, अग्रपात ,अदरक, सुथनी,मूली, नींबू ,नारियल, मिठाई, आदि की बिक्री छठ व्रतियों के द्वारा की जा रही है।
गजेंद्र कुमार सिंह जिला संवाददाता शिवहर

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
