शिवहर, शाहपुर में श्रीमद् भागवत कथा जनकल्याण महायज्ञ के सफलता को लेकर हुई बैठक

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
मंदिर निर्माण एवं यज्ञ संचालक रामनरेश शर्मा ,रमेश शर्मा ,उमेश शर्मा ने बताया कथावाचक श्री श्री 108 श्री सुकदेव दास जी महाराज के द्वारा प्रवचन होगा
विश्व हिंदू परिषद के अध्यक्ष अशोक उपाध्याय तथा नगर सभापति राजन नन्दन सिंह सहित अन्य प्रबुद्ध जनों ने की बैठक
शिवहर—- जिले के नगर परिषद शिवहर से सटे ब्रह्मस्थान शाहपुर में पंचमुखी श्री हनुमान जी ,बाबा श्री विश्वकर्मा जी के स्थापना के अवसर पर समस्त शाहपुर ग्राम वासियों एवं श्रद्धालुओं को सहयोग से श्रीमद् भागवत कथा जनकल्याण महायज्ञ का शुभारंभ 21 नवंबर 2023 मंगलवार को कलश यात्रा एवं मंडप प्रवेश के साथ होगा तथा 27 नवंबर सोमवार को यज्ञ पूर्णाहुति, अखंड सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया जाएगा।
यज्ञ के सफलता को लेकर नगर सभापति राजन नन्दन सिंह एवं अन्य गणमान्य लोग पहुंचकर यज्ञ संचालक एवं उनके कमेटी के सदस्यों से मिलकर विचार विमर्श किया है।
मंदिर निर्माण एवं यज्ञ संचालक व दिल्ली के एक फुटवियर कंपनी के मालिक व शाहपुर निवासी स्व कृषणनंदन शर्मा के पुत्र रामनरेश शर्मा ने बताया है कि संकट मोचन हनुमान जी जिनके पास ज्ञान सागर है। तीनों लोक को जानने वाले हैं ।ऐसे भगवान की स्थापना को लेकर शुरू दिन से ही मेरे मन में प्रश्न उठता था। सम्पन्न होने पर विश्वकर्मा बाबा एवं पंचमुखी हनुमान जी के स्थापना की जा रही है।
उन्होंने बताया कि कलश यात्रा एवं मंडप प्रवेश 21 नवंबर मंगलवार को होगी यज्ञ पूर्णाहुति 27 नवंबर 2023 सोमवार को होगा। कथावाचक के लिए श्री श्री 108 श्री सुखदेव दास जी महाराज करेंगे। परम पूज्य ब्रह्मलीन तपस्वी श्री श्री 1008 श्री नारायण दास जी महाराज की छत्रछाया में श्रीमद् भागवत कथा जनकल्याण महायज्ञ किया जा रहा है।
महायज्ञ को लेकर शाहपुर ग्राम वासियों में भी उल्लास का माहौल है। पंडाल जोर शोर से लगाया जा रहा है। इलाका भक्ति में माहौल में डूब चुका है। महायज्ञ के उपाध्यक्ष आलोक चंद्र तिवारी, सचिन नथनी कुमार निषाद प्रधानाध्यापक ताजपुर हाई स्कूल, उपसचिव युगल किशोर यादव,मनोज यादव, कोषाध्यक्ष अजीत यादव, संरक्षक रामनारायण शाह ,शंभू प्रसाद यादव, राजू यादव, व्यवस्थापक के तौर पर मुखिया बदामी देवी के पति भिखारी यादव, ओम प्रकाश यादव ,शक्ति नाथ गुप्ता ,नीरज तिवारी ,रोशन यादव सहित एक टीम एक टीम गठित की गई है।
गजेंद्र कुमार सिंह जिला संवाददाता शिवहर

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
