शिवहर ,आस्था के महापर्व कल है नहाए खाए बाजार में कद्दू की बिक्री जोरों पर

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
शिवहर—-लोक आस्था का महापर्व कल शुक्रवार 17 नवंबर से शुरू हो रहा है, कल पहले दिन नहाए खाए छठ व्रत करने वाले श्रद्धालु नहाए खाए से व्रत को आरंभ करेंगी।
पहले दिन 17 नवंबर को नहाय-खाय से व्रत का प्रारंभ करेंगी,18 नवंबर शनिवार को खारना का प्रसाद चढ़ाया जाएगा। 19 नवंबर रविवार को छठ के विभिन्न घाटों पर तथा कृत्रिम घाटों पर व्रतियों के द्वारा डूबते हुए सूर्य को अर्ध्य दिया जाएगा। और चौथे दिन सोमवार को उगते सूरज को अर्घ्य देने के साथ ही महापर्व का समापन होगा।
महापर्व के पहले दिन व्रती नदी या घर में स्नान करते हैं। और उसके बाद छठ व्रती प्रसाद बनाना शुरू करते हैं ,कल एक ही बार खाना खाया जाता है ।नहाए खाए वाले दिन महिलाएं घर की साफ सफाई करती है, इस दिन हर घर में लौकी या कद्दू की सब्जी बनाती है। और बिना लहसुन प्याज के सब्जी बनता है। लौकी सब्जी को पवित्र माना जाता है और यही खाना व्रती खाती है।
आस्था के महापर्व को लेकर शहर से लेकर गांव के हाटों तक बाजारों में रौनक बढ़ गई है ।शुद्ध और पवित्रता का पर्व महापर्व छठ प्रायः घरों में मनाया जाता है।
गजेंद्र कुमार सिंह जिला संवाददाता शिवहर

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
