नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9798996638 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , पायनियर धान बीज कंपनी के द्वारा फसल कटाई दिवस का आयोजन किया गया – न्यूज समय

न्यूज समय

Latest Online Breaking News

पायनियर धान बीज कंपनी के द्वारा फसल कटाई दिवस का आयोजन किया गया

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊

 

रिपोर्ट अरविन्द कुमार 

समस्तीपुर माहेसिंधिया प्रखंड के माहे बराही गांव में कोरटेवा एग्रीसाइनस पायनियर धान बीज कम्पनी के द्वारा फसल कटाई दिवस का आयोजन किया गया जिस मे पायोनियर हाइब्रिड धान 27P38 तथा अन्य धान 5×5 मिटर काट कर दिखाए गए।जिस मे पायोनियर हाइब्रिड धान 27P38 अन्य धान से 3 क्विंटल से विजय रहा।मौके पर मौजूद कम्पनी के समस्तीपुर के मैनेजर Et&MD धीरज कुमार,एवं क्षेत्रीय निदेशक अमरजीत कुमार, ने किसानो को सम्बोधित करते हुए बताए कि पायनियर 27P38 अत्यधिक पैदावार वाला हाइब्रिड धान कि किस्म है जिस की वजन अन्य धान के मुक़ाबले प्रति एकड़ 3 से 5 क्विंटल अधिक पैदावार देता है जिस से किसानो को अत्यधिक उपज प्राप्त होती है जिस से किसानो को प्रति एकर 4 से 6 हजार रुपए अधिक प्राप्त होता है । साथ कोरटेवा पायनियर कम्पनी के प्रतिनिधि के द्वारा खेत मे लगे धान के फसल मे लगने वाले रोग के बारे मे एवं उसके उपचार के बारे मे बताई गई, वर्तमान मे धान की फसल मे लगने वाले रोग एवं उससे होने वाले किसानो की आर्थिक नुकसान तथा ज्यादा उपज बढ़ाने के लिए लोगो को मौके पर जानकारी दी गई,। इस मौके पर मौजूद किसान रंजीतसिंह,राजीव सिंह,फुलो दास,रामनाथ राय,नरेंद्र दास राय सहित सैकरो किसान उपस्थित थे।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें 

Advertising Space


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे.

Donate Now