धान कटाई दिवस:-

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
रिपोर्ट रामनारायण सिंह
धान कटाई दिवस:-
समस्तीपुर प्रखंड के चकहाजी गांव में
कॉरटेवा एग्रीसाइनस पायोनियर धान बीज कम्पनी के द्वारा प्रगतिशील किसान श्याम बिहारी सिंह के दरवाजे पर फसल कटाई दिवस का आयोजन किया गया !
इस दिवस के अवसर पर उपस्थित पायनियर कम्पनी के क्षेत्रीय प्रबंधक विवेक कुमार एवम एम डी आर नवीन कुमार की देख रेख में किसानो के सामने पायोनियर हाइब्रिड धान 27P37 तथा अन्य धान 25 वर्ग मीटर में काटकर दिखाए गए, इसे वजन करने पर 27P37 धान अन्य धान से 3 क्विंटल से विजयी रहा !
क्षेत्रीय प्रबंधक ने किसानों को संबोधित करते हुए बताया कि
27P37वेराइटी की धान अत्यधिक पैदावार करने वाला किस्म है, जिसकी वजन तीन से साढ़े तीन क्विंटल अधिक पैदावार देता है, जिससे किसानों को प्रति एकड़ चार से छह हजार रुपए अधिक प्राप्त होता है!
एम डी आर नवीन कुमार,दीपक कुमार ने पायनियर कम्पनी की मक्का के
P3532 किस्म के बीज के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए किसानों को अपने खेतों में लगाने की सलाह दी !
मौके पर किसान रंजू देवी, किरण देवी, नीलम कुमारी,अनीता देवी,मंजू देवी,सुरमाला कुमारी,राकेश कुमार,विनय कुमार सिंह,रामबाबू सिंह, यतिन कुमार, लालबाबू सिंह इत्यादि सैंकड़ों किसान उपास्थित थे !

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
