बिहार मे बढ़ेगी आरा मिलों की संख्या
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
मुजफ्फरपुर | अब राज्य स्तर पर आरा मिलों की संख्या में 13 साल बाद मिलाें की संख्या में बढ़ाेत्तरी की पहल हुई है | मुजफ्फरपुर में फिलहाल 62 आरा मिल चल रहे हैं। केंद्र सरकार ने बिहार में पर्यावरण एवं वन विभाग ने 30 अगस्त 2010 काे लिए निर्णय में संशोधन किया है। लकड़ी की उपलब्धता के पर बिहार सरकार काे आरा मिलाें की गाइडलाइन जारी किया था।विभागअवैध आर मिलों पर कारवाई करेगी ।बिहार में 1000 से अधिक मिल बढ़ने की उम्मीद है | जिससे बेरोजगारी भी काम होगी साथ मे लोगों को सुबिधा भी होगी | जिनका रिन्युअल निर्धारित समय में नहीं कराया गया है, उनके लाइसेंस का रिन्युअल कर वरीयता सूची में स्थान दिया जाएगा।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
