मुजफ्फरपुर पुलिस ने 18 स्मैकियर को किया गिरफ्तार
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
मुजफ्फरपुर | पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर अलग अलग जगहों से 18 स्मैकियर को गिरफ्तार किया है। इनके निशान पर अन्य कारोबारियों के लिए छापेमारी जारी है।SSP टाउन अवधेश दीक्षित ने प्रेस को बताया कि जिले में मादक पदार्थ के खिलाफ लगातार कार्यवाई की जा रही है। जिले के सभी थाना क्षेत्रों से स्मैक कारोबारियों को चिन्हित किया जा रहा है। इसके लिए एक विशेष टीम भी बनाई गई है। इसी क्रम में गुप्त सूचना मिली की काजी मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत आमगोला में कुछ लोग स्मैक का कारोबार कर रहे है। गुप्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए एक टीम गठित कर छापेमारी की गई। जिसमे 18 बदमाशों को गिरफ्तार किया गया। इनके पास से 100 पुड़िया स्मैक मोबाइल और दो बाइक भी जब्त किया गया है। पूछताछ में इनेलोगो ने कई स्मैक कारोबारियों का नाम बताया है। जिसकी गिरफ्तारी के लिए टीम गठित हैं।गिरफ्तार बदमाशों की पहचान काजी मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के सदपुरा खाजेपुर के मो.लालबाबू,लोहार टोला के राजेश महतो, रामदयालु निवासी कुंदन कुमार, गोबरसही निवासी गोलू कुमार, सदर थाना के अतरदह निवासी मो.रिजु, रामदयालु भीखनपुर के राजा कुमार आमगोला खजूर बन्नी निवासी सोनू कुमार चौधरी, मिठनपुरा थाना क्षेत्र के तीन कोठियां निवासी जावेद अहमद , मिठनपुरा के नॉर्थ प्वाइंट के समीप का विजय पासवान, अमर सिनेमा रोड निवासी बंटी कुमार, आदित्य कुमार, छाता चौक के टिंकू कुमार, दामू चक के रंजीत कुमार, , भगवानपुर के रोहित कुमार, सरैया थाना के मुंगौली निवासी नरेस साह, नगर थाना के चंदवारा निवासी मो.चांद, मो.जाहिद और दीवान रोड निवासी मनीष कुमार ,सदपुरा बसवारी टोला के मो.इमरान।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
