लखीसराय |986 में से 484 छात्राओं का स्कूल प्रबंधन ने काट दिया नाम,छात्राएं उतर गई सड़क पर
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
लखीसराय | के के.आर के स्कूल के पास छात्राएं दूसरे दिन भी सड़क जाम कर हंगामा किया।दुर्गा बालिका उच्च विद्यालय की छात्राएं स्कूल से नाम काटने से आक्रोशित हो गई । जाम की जानकारी मिलते ही DM अमरेंद्र कुमार, SP रौशन कुमार और कबैया थानाध्यक्ष वैभव कुमार मौके पर पहुंचे।लगातार तीन दिनों तक विद्यालय से अनुपस्थित रहने वाली छात्राएं 986 में से 484 छात्राओं का नाम स्कूल प्रबंधन ने काट दिया है।जिससे आक्रोशित छात्राएं सड़क पर उतार गई |दुर्गा बालिका उच्च विद्यालय का संचालन के लिए अपना भवन नहीं रहने से के.आर.के हाई स्कूल के विज्ञान भवन में संचालित है। स्कूल परिसर में स्कूली छात्राओं के साथ लड़कों द्वारा छेड़खानी भी शिकायत आई है।DM अमरेंद्र कुमार ने छात्राओं को समझा-बुझाकर सड़क जाम हटवाया। छात्राएं बताती हैं कि स्कूल का अपना भवन नहीं है। मात्र दो कमरे में वर्ग का संचालन किया जा रहा है। इससे पढ़ाई करने में काफी परेशानी होती है।इससे छात्राएं परेशान होकर स्कूल नहीं आती हैं। अब उन्हें परीक्षा से वंचित किया जा रहा है।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
