बिहार के समर्थकों की आम राय के बाद दशा और दिशा तय करेंगे– आनंद मोहन

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
कहां हम अभी किसी दल में नहीं, जेल में रहने वाले को कोई पार्टी नहीं होती
जदयू में शामिल होंगे पूर्व सांसद आनंद मोहन
शिवहर— जिले में पूर्व सांसद आनंद मोहन जदयू में शामिल हो सकते हैं। उन्होंने कहा है कि हमारी पत्नी पूर्व सांसद लवली आनंद और मेरा पुत्र चेतन आनंद राष्ट्रीय जनता दल के नेता है ।मैं किसी भी पार्टी से नहीं हूं और ना किसी दल में सम्मिलित हूं।
पूर्व सांसद आनंद मोहन ने कहा है कि मैं पिछले 16 बर्षो से जेल में था। जेल में रहने वालों को कोई पार्टी नहीं होती। चाहे मैं किसी भी दल में रहूं, पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ काम करूंगा, उन्होंने कहा है कि समाज सेवा की भाव हमारे रगों में कूट-कूट कर भरी हुई है। मैं जीवन भर समाज का सेवा करता रहूंगा।
पूर्व सांसद आनंद मोहन ने कहा है कि सहरसा में मेरे पैतृक निवास स्थान पर 27 अक्टूबर 2023 को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हमारे पैतृक गांव सहरसा के पंचगछिया में कोशी के गांधी के नाम से मशहूर स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय राम बहादुर सिंह एवं उनके ज्येष्ठ पुत्र प्रखंड स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय पद्मानंद सिंह ब्रह्मचारी
के आदमकद मूर्ति का अनावरण करने आ रहे हैं। स्वतंत्रता सेनानी के आदमकद मूर्ति के अनावरण के समय एक कार्यक्रम को होना है।
पूर्व सांसद ने कहा है कि उस दिन जनसभा कार्यक्रम में अपने समर्थकों की आम राय जो बनेगी उसी के अनुरूप हम दशा और दिशा को तय करेंगे।
गजेंद्र कुमार सिंह जिला संवाददाता शिवहर

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
