जवाहर नवोदय विद्यालय के कई समस्याओं को जिला पदाधिकारी ने किया समाधान

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
शिवहर— जिले के जवाहर नवोदय विद्यालय बिसाही, शिवहर में जिला पदाधिकारी पंकज कुमार, उप विकास आयुक्त अतुल कुमार वर्मा, अनुमंडल पदाधिकारी आफाक अहमद शिवहर, ने जवाहर नवोदय विद्यालय बिसाही का भ्रमण किया एवं विद्यालय की समस्याओं से अवगत हुए।
प्राचार्य श्री डी के एल दास ने पुष्पगुच्छ एवं शाल देकर स्वागत- सम्मान किया। विद्यालय के वरीय शिक्षक विजयानंद कुमार पीजीटी हिस्ट्री ने मच संचालन करते हुए विद्यालय के अर्ध निर्मित भवन की स्थिति एवं चाहर दिवारी की समस्या , जल जमाव से खेल के मैदान की असुविधा , बालिका छात्रावास का अधूरा निर्माण, जिसके कारण वर्ग 6 में मात्र 40 बच्चों का ही नामांकन कर पाते हैं ।
उन्होंने कहा कि अगर बालिका छात्रावास का निर्माण पूरा हो जाता है तो हर वर्ष वर्ग 6 में 80 बच्चों का नामांकन होना शुरू हो जाएगा।
जिलाधिकारी पूरे विद्यालय का निरीक्षण किए,अधूरे भवन की स्थिति देखी ,भवन निर्माण एजेंसी के संबंध में जानकारी प्राप्त की एवं निर्माण के संबंध में पूरा कार्रवाई के लिए आश्वासन दिया।
जिलाधिकारी ने उप विकास आयुक्त को मनरेगा मद से विद्यालय के असेंबली ग्राउंड की पकीकरण करने एवं मिटटी भराई संबंधी कार्य करने का निर्देश दे दिया। जिलाधिकारी ने कहा कि चारदीवारी का निर्माण, तथा विद्यालय की अन्य आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए यथाशीघ्र इंजीनियरों की टीम के साथ फिर से विद्यालय में आएंगे और सारी समस्याओं का समाधान जल्द कर देंगे।
इस वर्ष 2023 में CBSE, सीबीएसई 10th और 12th की परीक्षा में नवोदय विद्यालय पूरे पटना रीजन ( जिसमें बिहार ,बंगाल, झारखंड, तीन राज्य आते हैं) तीनों राज्यों में नवोदय विद्यालय शिवहर दूसरे स्थान पर रहा। इसके लिए जिलाधिकारी ने विद्यालय परिवार को ढेर सारी शुभकामनाएं एवं बधाई दी, एवं छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की।
छात्र-छात्राओं ने स्वागत गीत एवं सुंदर सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ जिलाधिकारी का हृदय से स्वागत किया।
कार्यक्रम में विद्यालय के सभी शिक्षक कर्मचारी गण एवं स्थानीय मुखिया उपेंद्र शाह एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। मनरेगा के पदाधिकारी, कर्मचारी भी उपस्थित थे।
गजेंद्र कुमार सिंह जिला संवाददाता शिवहर

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
