पत्नी ने प्रेमी व परिवार के साथ मिलकर पति की हत्या कर शव को आंगन में दफना कर फूल रोप दिया

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
भोजपुर | पत्नी ने प्रेमी व परिवार के साथ मिलकर पति की हत्या कर शव को आंगन में दफना कर फूल रोप दिया।घटना तरारी क्षेत्र के इटम्हा गांव की है।बताया जाता है की इसमें घटना में लड़की के परिवार वाले भी शामिल है। युवक के परिजन को इसकी जानकारी पुलिस ने दी। पुलिस ने आंगन खुदवा कर शव को बाहर निकाल लिया है।मृतक के पिता कमलेश गिरी ने नेहा पर हत्या का आरोप लगाया है। उनका आरोप है कि नेहा ने अपने बॉयफ्रेंड, भाई और मां के साथ मिलकर बेटे की हत्या कर दी। फिर शव को अपने घर के आंगन में दफना दिया।मृतक के पिता ने बहू पर प्रेमी के साथ मिलकर बेटे की हत्या का आरोप लगाया है। आरोपी पत्नी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। 24 वर्षीय का मिथुन गिरी अगिआंव बाजार थाना क्षेत्र के तार गांव का रहने वाला था। मिथुन ने 4 महीने पहले इटम्हा की नेहा से लव मैरिज की थी|पुलिस शव को पोस्टमार्टम कराने के लिए भेज दिया है |वहीं घटना की जांच मे जुट गई है |

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
