शिवहर जिले मे 121 मूर्ति पंडालों में होगी मां भगवती की पूजा

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
जिले में प्रत्येक मां दुर्गा की प्रत्येक साल के भांति इस साल बड़ी धूमधाम से पूजा हो रही है
शिवहर—– जिले में बड़ी धूमधाम से माता की पूजा हो रही है क्योंकि पंडाल में ध्वनी विस्तारक के यंत्र से शारदीय नवरात्रा के अवसर पर शिवहर जिला में 121 पूजा समितियों के द्वारा पूजा पंडाल लगाकर मां भगवती की पूजा अर्चना की जा रही है।
नगर थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर अजय कुमार के अनुसार नगर थाना क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर 22 पूजा समितियां के द्वारा मां भगवती की पूजा अर्चना की जा रही है, लेकिन अभी तक 15 पूजा समितियों के द्वारा लाइसेंस लेने के लिए आवेदन दिया गया है। जबकि मथुरापुर कहतरवा थाना प्रभारी जसीम अंसारी ने बताया है कि थाना क्षेत्र के अंदर 05 पूजा समितियों के द्वारा पूजा की जा रही है।
पूरनहिया थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार के अनुसार थाना क्षेत्र में 16 पूजा समितियों के द्वारा पूजा अर्चना की जा रही है। वहीं पिपराही थाना प्रभारी की छुट्टी पर रहने के कारण स्थिति स्पष्ट नहीं हो सका,लेकिन वहां पर 21 पूजा समितियों के द्वारा पूजा अर्चना की जा रही है।
तरियानी थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर कमलेश कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र के अंदर 20 पूजा समितियों के द्वारा पूजा की जा रही है। वहीं तरियानी छपरा के थाना प्रभारी चंदन कुमार के अनुसार थाना क्षेत्र के अंदर 09 पूजा समितियों के द्वारा पूजा की जा रही है।
श्यामपुर भटहा थाना प्रभारी रोहित कुमार के अनुसार थाना क्षेत्र के अंदर 22 पूजा समितियों के द्वारा पूजा की जा रही है अभी तक 12 पूजा समितियों के द्वारा लाइसेंस के लिए आवेदन दिया गया है। वहीं हिरम्मा थाना प्रभारी ने बताया है कि 6 पूजा समितियां के द्वारा पूजा की जा रही है।
इस तरह शिवहर जिला के नगर थाना, पूरनहिया
थाना ,पिपराही थाना ,तरियानी थाना, श्यामपुर भटहा थाना, तरियानी छपरा थाना , हिरम्मा थाना तथा मथुरापुर कहतरवा थाना क्षेत्र में 121 जगहों पर विभिन्न पूजा समितियों के द्वारा पूजा की जा रही है।
गजेंद्र कुमार सिंह जिला संवाददाता शिवहर

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
