बुजुर्ग कई दिनों से समाहरणालय के अपर समाहर्ता कार्यालय के बड़ा बाबू का चक्कर लगाकर परेशान

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
शिवहर—- शिवहर जिले के डूंमरी कटसरी आंचल में अपने जमीन का जमाबंदी हो जाने के बावजूद रसीद कटवाने को लेकर अंचल कार्यालय डुमरी कटसरी से परेशान होकर एक बुजुर्ग कई दिनों से समाहरणालय के अपर समाहर्ता कार्यालय के बड़ा बाबू का चक्कर लगाकर परेशान हो गया है।
डुमरी कटसरी प्रखंड के श्यामपुर पंचायत के श्यामपुर टोले नसीबा वार्ड नंबर 1 निवासी 70 वर्षीय बुजुर्ग रामाशीष बैठा पिछले कई दिनों से समाहरणालय का चक्कर लगाते -लगाते थक गया है। उन्होंने बताया कि मेरा जमाबंदी अलग हो गया है पर जमीन का रसीद नहीं कट रहा।
उन्होंने समाहरणालय के बरामदा पर बैठकर अपने तकदीर को कोष रहा था। उन्होंने बताया कि पहले अंचल कार्यालय डुमरी का चक्कर लगा रहे थे तो वहां के बड़ा बाबू ने बताया कि यहां से काम नहीं होगा आपको समाहरणालय में अपर समाहर्ता ऑफिस जाना पड़ेगा। आवश्यक जानकारी प्राप्त कर ऑनलाइन आवेदन भी कर चुका हूं।
उन्होंने बताया है कि एडीएम ऑफिस के बड़ा बाबू श्याम चंद्र सिंह के द्वारा हमें कितने दिनों से आज-कल का चक्कर कटवा रहे हैं।
गौरतलब हो कि भूमि एवं राजस्व विभाग के राजस्व संहिता में समान्य स्थिति में 45 दिनों में दाखिल खारिज करने और कोई आपत्ति नहीं होने पर 90 दिनों में इसका निस्तारण करने का व्यवस्था है ।बावजूद बुजुर्ग व्यक्ति को पूरी जानकारी अगर अंचल कार्यालय में हो जाता तो 70 वर्षीय बुजुर्ग को समाहरणालय का चक्कर नहीं काटना पड़ता। जबकि रजिस्ट्री होते ही दाखिल खारिज तथा म्यूटेशन को लेकर ऑनलाइन करने का प्रावधान है।
जबकि अंचल अधिकारी डुमरी कटसरी सिमरन कुमारी ने बताया है उन बुजुर्ग को अंचल कार्यालय भेज दीजिए जांच कर उनका काम करने की कोशिश की जाएगी।
गजेंद्र कुमार सिंह जिला संवाददाता शिवहर

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
