शिवहर निबंधन एवं परामर्श केंद्र का DM ने किया निरीक्षण

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
गजेंद्र कुमार सिंह जिला संवाददाता
शिवहर जिलाधिकारी पंकज कुमार द्वारा जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण क्रम में निबंधन एवं परामर्श केंद्र शिवहर द्वारा संचालित तीनो योजनाओं यथा बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, स्वयं सहायता भत्ता योजना, कुशल युवा कार्यक्रम का संचालन का निरीक्षण किया गया। साथ ही कार्यालय परिसर, निबंधन काउंटर का निरीक्षण किया गया।
जिला पदाधिकारी द्वारा जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र शिवहर में बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित शिक्षक भर्ती के परिणाम के उपरांत शिवहर जिला के शिक्षकों के काउन्सलिंग एवं काग़ज़ात वेरिफ़िकेशन किए जाने हेतु तैयार करने का निदेश जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं जिला योजना पदाधिकारी, प्रबंधक डीआरसीसी को दिया गया।
साथ ही आवश्यकता के अनुरूप केंद्र में कम्प्यूटर सिस्टम लगाने का भी निदेश दिया गया।
इस अवसर पर उप-विकास आयुक्त अतुल कुमार वर्मा,अनुमंडल पदाधिकारी अफ़ाक़ अहमद, जिला शिक्षा पदाधिकारी डॉक्टर ओमप्रकाश,जिला योजना पदाधिकारी राकेश कुमार ,प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी,प्रबंधक डीआरसीसी एवं अन्य उपस्थित रहे।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
