समस्तीपुर रेल मंडल में चलाया गया चेकिंग अभियान,24 लाख वसूला गया जुर्माना

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
समस्तीपुर मंडल में चलाया गया चेकिंग अभियान
समस्तीपुर मंडल के समस्तीपुर- दरभंगा, समस्तीपुर- बरौनी, कपरपुरा- नरकटियागंज, दरभंगा- सकरी- जयनगर, दरभंगा- सीतामढ़ी-रक्सौल, बदलाघाट रेल खण्डों पर सुबह 06.00 से 22.00 तक सघन टिकट जाँच अभियान चलाया गया । इस अभियान में काफी संख्या में टिकट जाँचकर्मियों को लगाया गया था जिनके द्वारा स्टेशन परिसर एवं गाड़ियों में बिना उचित प्राधिकार के प्रवेश पर रोक लगाया गया तथा बिना उचित प्राधिकार के यात्रा कर रहे व्यक्तियों से नियमानुसार निर्धारित प्रभार की वसूली सुनिश्चित की गयी| इस अभियान के दौरान कुल 3374 व्यक्तियों को बिना उचित प्राधिकार के पाया गया जिससे कुल 23.84 लाख रूपये रेल राजस्व के रूप में प्राप्त हुए| इस अभियान के फलस्वरूप इन रेलखंड के टिकट बिक्री में तेजी हुई और काउंटर पर भीड़ बढ़ा हुआ पाया गया। मंडल में इस प्रकार के टिकट चेकिंग अभियान आगे भी लगातार चलाये जाते रहेंगे|
रेल प्रशासन द्वारा सभी यात्रियों से अनुरोध है कि बिना टिकट यात्रा करना दंडनीय है। सदैव उचित टिकट लेकर ही रेल यात्रा करें।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
