बैशाली के दो मजदूर की पटना मे मौत

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
पटना में वैशाली जिले के रहने वाले दो मजदूरों की मौत हो गई है।घटना की जानकारी पहुच कर शव को अपने कब्जे मे ले लिया है | दोनों की मौत चंद मिनटों के अंतराल पर हुई। अचानक हुए इस घटना के सामने आने के बाद से हड़कंप मच गया। मामला सुल्तानगंज थाना के तहत मेवा साव लेन का है। जिन दो मजदूरों की मौत हुई, उनमें एक का नाम भजेंद्र राय (40) तो दूसरे का नाम नरेश राय (25) है।दोनों मजदूर वैशाली जिले के राजा पाकड़ इलाके के रहने वाले थे। दोनों मजदूरों की मौत सेफ्टी टैंक के अंदर दम घुटने से हुई है।पुलिस ने बताया की जांच के ब कारवाई की जाएगी |

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
