शिवहर नगर थाना अंतर्गत माधोपुर अनंत गांव में सेंध मारकर हजारों की संपत्ति चोरों ने उड़ाया

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
गजेंद्र कुमार सिंह जिला संवाददाता
शिवहर—-जिले के नगर थाना अंतर्गत माधोपुर अनंत पंचायत के माधोपुर अनंत गांव वार्ड संख्या 1 में बिकाऊ बैठा के घर में बीते रात सेंधमारी कर चोरों ने हजारों की संपत्ति चुरा लिया है। जिले में चोरी की घटना नहीं होती थी लेकिन अब चोरों ने नया हाथकांडा अपनाया है सेन्घ मारकर चोरी कर रहा है
आपको बताते चले की जिले के शिवहर थाना में लगातार ऐसी चोरी की घटना सामने आ रही है। बीते 10 दिनों के अंदर कई गांव से इस तरह का मामला सामने आया है। ताजपुर, सुगिया कटसरी, शाहपुर गांव से इस तरह का घटना सामने आया है।
वही बिकाऊ बैठा ने बताया कि रात में खाना खाने के बाद सभी लोग सो गए। जब सुबह उठा तो देखा कि घर के पीछे इधर-उधर घर का सामान फेंक पाया। जब घर में देखा तो घर में रखा पेटी और सारी सामान गायब पाया।
वही बताया कि 15,000 रुपए नगद, कपड़ा , बर्तन, गहना जरूरी कागजात आदि सामान चोरों ने सेंध लगाकर चोरी कर ली है। मौके पर डायल 112 की टीम पहुंचकर जांच में जुटी हुई है।
गजेंद्र कुमार सिंह जिला संवाददाता शिवहर

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
