शिवहर जिले के कपड़ा मिल उद्योगपति सरोज धड़कन पटेल ने दी जिला स्थापना दिवस पर बधाई

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
गजेंद्र कुमार सिंह जिला संवाददाता
शिवहर—-शिवहर जिला के 30 वें जिला स्थापना दिवस पर सामाजिक कार्यकर्ता , पूरनहिया प्रखंड के अदौरी निवासी व मुंबई के एक टेक्सटाइल डिवीजन के मलिक सरोज धड़कन पटेल ने शिवहर जिले वासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।
अपने संदेश में श्री पटेल ने कहा है कि शिवहर जिला के जनक पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय रघुनाथ झा को नमन करते हुए कहा है कि उनके सपनों का जिला शिवहर आज तेजी से प्रगति के रास्ते पर है।
उन्होंने कहा है कि शिवहर जिला को विकास की रफ्तार को और तेज करने की जरूरत है। उन्होंने डीएम से अनुरोध किया है कि जिला को जो सभी आधुनिक सुविधाएं मिलनी चाहिए उसको रफ्तार दी जाए। शिवहर की चिर परिचित मांग रेलवे, खोरी पाकर पुल सहित ग्रामीण इलाकों की सड़कों को दुरुस्त करने की मांग की है।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
