बिहार आप नेता संजय सिंह के घर ईडी के छापे के विरोध में कार्यकर्ताओं ने किया विरोध प्रदर्शन

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
पटना
प्रवर्तन निदेशालय द्वारा आज आम आदमीं पार्टी (आप) के नेता सह सांसद संजय सिंह के दिल्ली स्थित आवास पर मारे गये छापे के विरोध में “आप” बिहार के कार्यकर्ताओं द्वारा पटना के बोरिंग रोड चौराहे पर शांतिपूर्ण प्रदर्शन के किया।
प्रदर्शन का नेतृत्व आप के प्रदेश सह प्रभारी अभिनव राय ने किया। इस अवसर पर धरने को संबोधित करते हुए अभिनव राय ने कहा कि केन्द्र की भाजपा सरकार पिछले 15 महीने से आम आदमी पार्टी के नेताओं को सरकारी एजेंसियों के द्वारा परेशान कर रही है। उन्होंने कहा कि जब से इंडिया गठबंधन का निर्माण हुआ है केन्द्र सरकार की नींद हराम हो गयी है।
धरने बड़ी संख्या में आप कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया। धरने में भाग लेने वालों में पटना की ज़ोनल प्रभारी उमा दफतुआर, राकेश यादव, आर.एन. सिंह, सुशील सिंह, प्रदेश कोषाध्यक्ष रीना श्रीवास्तव, मनोज कुमार, प्रदेश प्रवक्ता बबलू प्रकाश, श्रीवतस्व पुरुषोत्तम, धीरेंद्र चौधरी, ई. सत्येन्द्र सिंह, गुलफिसा युसुफ, भानू भारतीय, लोकेश कुमार सिंह, गुडडू सिंह, कृष्ण मुरारी गुप्ता, रितेश यादव, इत्यादि।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
