शिवहर जिला स्थापना दिवस पर जिले के निर्माता पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय रघुनाथ झा का प्रतिमा अनावरण की मांग

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
गजेंद्र कुमार सिंह जिला संवाददाता
शिवहर—- जिले में पंडित रघुनाथ झा 9 अगस्त 1939 को जन्म हुआ था। उन्होंने लंबी जिंदगी राष्ट्रीय जनता दल के वरिष्ठ नेता व पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के नेतृत्व वाली यूपीए सरकार में केंद्रीय भारी उद्योग एवं लोक उद्यम राज मंत्री बने थे। उनके मृत्यु में बिहार सरकार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार घोषणा किया था की समाहरणालय में आदमकद का मूर्ति बनाया जाए । पंडित रघुनाथ झा मूर्ति बनाकर तैयार हो गया हुआ है ।पंडित रघुनाथ झा का समाहरणालय में स्थित उनके प्रतिमा का जिले की स्थापना दिवस 6 अक्टूबर को अनावरण करने की मांग की गई है।
जिला इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के अध्यक्ष व पूर्व जिला परिषद सदस्य अजब लाल चौधरी, पूर्व मुखिया व पैक्स अध्यक्ष खुरपट्टी जितेंद्र कुमार सिंह, पैक्स अध्यक्ष विशंभरपुर दिनेश प्रसाद, पैक्स अध्यक्ष फुलकांहा हरिशंकर कुमार, माली पोखारभिंडा पैक्स अध्यक्ष मोहम्मद मुस्तफा, कमोद कुमार ने जिला स्थापना दिवस पर जिले के संस्थापक रघुनाथ झा का प्रतिमा अनावरण की मांग की है।
बताया है कि लगातार 6 बार शिवहर से विधानसभा तथा गोपालगंज और बेतिया के सांसद रहने वाले पूर्व केंद्रीय मंत्री पंडित रघुनाथ झा बिहार सरकार में डेढ़ दर्जन से अधिक विभागों के मंत्री रहे थे। पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर नीति समाजवादी जनता पार्टी और समता पार्टी के वे प्रदेश अध्यक्ष पद को सुशोभित किया था तथा वे लालू प्रसाद यादव को मुख्यमंत्री बनाने में अहम भूमिका निभाई थी ।ऐसे महापुरुषों का आदम कद धातु युक्त प्रतिमा समाहरणालय शिवहर में बनाया गया है परंतु अनावरण नहीं होने से समर्थकों में मायूसी है।
उन्होंने बताया है कि ऐसे महापुरुषों का आदम कद प्रतिमा का अनावरण से आने वाले पीढ़ी को संदेश मिलेगा। उन्हें सामाजिक राजनीतिक प्रेरणा मिलेगी।
गौरतलब हो कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने स्वयं उनके आदमकद प्रतिमा अनावरण की निर्देश दिया था। भवन प्रमंडल निर्माण विभाग की ओर से 12 फिट रेडियस में धातु युक्त प्रतिमा का निर्माण कार्य तकरीबन 14 लाख रुपए से कराया गया है।
जिला पदाधिकारी पंकज कुमार से अनुरोध किया गया है कि जिला स्थापना दिवस 6 अक्टूबर 2023 को ऐसे महापुरुष का आदमकद प्रतिमा जो लगा हुआ है उसको अनावरण किया जाए।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
