शिवहर जनसंवाद कार्यक्रम में जनता के समस्याओं पर हुआ चर्चा

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
गजेंद्र कुमार सिंह जिला संवाददाता
विभिन्न लोक कल्याणकारी योजनाओं के संबंध में आम जनों के साथ जानकारी प्रदान करने तथा सुझाव एवं प्रतिक्रिया प्राप्त करने की उद्देश्य से हुआ जन संवाद कार्यक्रम
शिवहर—- जिले के शिवहर प्रखंड के मिर्जापुर धोवाही पंचायत में विभिन्न लोक कल्याणकारी योजनाओं के संबंध में आम जनों के साथ जानकारी प्रदान करने तथा सुझाव एवं प्रक्रिया प्राप्त करने के उद्देश्य जिला पदाधिकारी पंकज कुमार के द्वारा जनसंवाद कार्यक्रम किया गया है।
जन संवाद कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक अनंत कुमार राय,उप विकास आयुक्त अतुल कुमार वर्मा , अनुमंडल पदाधिकारी आफाक अहमद,जिला योजना पदाधिकारी सह जनसंपर्क पदाधिकारी राकेश कुमार,प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी सहित जिला स्तरीय एवं पंचायत स्तरीय पदाधिकारी एवं स्थानीय मुखिया पुन्नी लाल चौधरी मौजूद रहे।
लोक कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन समस्या का समाधान और सुझाव के लिए जन संवाद कार्यक्रम को लेकर पंचायत वासी काफी उत्सुक रहे ,जन संवाद के माध्यम से लोगों से सुझाव एवं प्रतिक्रिया ली गई।
जिला पदाधिकारी के द्वारा जनसंवाद कार्यक्रम के लोगों में शिकायत और सुझाव सामने आए ,दोनों ही स्थिति में लोगों को व्यवस्था समझाते हुए पूरा करने का आश्वासन दिया गया।
जन संवाद कार्यक्रम में मुख्य रूप से पीएम आवास योजना, जल नल योजना, मनरेगा ,स्वास्थ्य ,शिक्षा, स्वच्छता, राशन कार्ड, श्रम परिवर्तन ,छात्रवृत्ति, आंगनबाड़ी, राजस्व विभाग एवं अन्य विभागों के पदाधिकारीयों के द्वारा अपने विभाग के द्वारा पंचायत में चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को दी।
मुखिया पुनीलाल चौधरी ने बताया कि ग्रामीण को महत्वपूर्ण योजनाओं की जानकारी मिली। तथा ग्रामीणों के द्वारा कई आवेदन जन संवाद कार्यक्रम में दिया गया,कुछ समस्याओं पर त्वरित कार्रवाई करने का आश्वासन दी गई। वही पदाधिकारी के द्वारा ग्रामीणों की समस्या से ऑन द स्पॉट अवगत हुए तथा उनके समस्याओं के निदान को लेकर आश्वासन दिया गया।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
