मधुबनी |चोरी की दो स्कॉपियों, बुलेट, लाखों रुपये के साथ शराब माफिया गिरफ्तार

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
मधुबनी |चोरी की दो स्कॉपियों, एक बुलेट, लाखों रुपये के साथ भैरवस्थान पुलिस ने शराब माफिया संजीत कुमार गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया।संजीत के निशानदेही पर चोरी की दो स्कॉपियों, एक बुलेट, एक नोकिया मोबाइल व 9 लाख 97 हजार रुपए बरामद किए गए हैं। एसपी सुशील कुमार ने बताया कि सूचना मिली थी कि शराब माफिया संजीत कुमार गुप्ता चोरी व लूट वाले वाहनों खरीद-बिक्री कर धंधा करता है।वह एक गैरेज में चोरी के स्कॉर्पियो को ठीक करवा रहा है।डी एस पी नेतृत्व में पुलिस की एक विशेष टीम गठित कर गैरेज को चारों तरफ से घेराबंदी कर छापेमारी की गई। जहां पुछ ताछ पर उसने अपना नाम संजीत कुमार गुप्ता बताया जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और गहन जांच करने लग गई | मौके पर ठीक करा रहे स्कॉर्पियो गाड़ी के संबंध में बताया कि यह सेकंड हैंड गाड़ी अखिलेश कुमार सिंह व दूसरा नंदकिशोर सिंह से ली गई है।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
