सीतामढ़ी बानर सेना के पांच अपराधी को पुलिस ने दबोचा

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
सीतामढ़ी पुलिस ने एक गिरोह का खुलासा किया है। जिले के परसौनी थाना क्षेत्र में बड़ी लूट की घटना को अंजाम देने के लिए सभी पहुंचे थे। इसी दौरान पुलिस को इसकी भनक लगी और बानर सेना के पांच अपराधी को गिरफ्तार कर लिया।सभी की पहचान शिवहर के सहवाजा वार्ड दो निवासी सुजीत कुमार उर्फ बानर सेना, शिवहर के रसीदपुर वार्ड 12 निवासी लक्ष्मण राउत, रीगा थाना के रमनगरा वार्ड 12 निवासी सरोज कुमार, रमनगरा वार्ड 16 निवासी सुनील कुमार उर्फ सुनील कुशवाहा व परसौनी थाना के कोरा भीम निवासी राजू कुमार उर्फ राजा कुमार के रूप में की गई है।एस पी के अनुसार पुलिस टीम ने तीन देसी पिस्टल, एक देसी कट्टा, चार मैगजीन, 36 कारतूस व एक बाइक बरामद किया गया है। मनोज कुमार तिवारी ने बताया कि परसौनी थानाध्यक्ष की तत्परता से बानर सेना नाम से संचालित हो रही गिरोह का खुलासा किया गया है। इनके पकड़े जाने से निश्चित तौर पर जिले में आपराधिक घटनाओं में कमी आएगी।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
