समस्तीपुर के गुजरात और करनाल में दो मजदूर की मौत

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|

समस्तीपुर विभूतिपुर के मजदूर हादसों का हो रहे शिकार । कुछ दिन पहले मुंबई में लिफ़्ट गिरने से चार मजूदरों के मौत को भूले नहीं थे कि करनाल और गुजरात से एक-एक मजदूरों के पुन: हादसे के शिकार होने की सूचना आ गई । दोनों मृतकों का शव मंगलवार शाम विभूतिपुर पहुंचते ही पारिवारिक सदस्यों के बीच कोहराम मच गया। एक माह के दौरान विभूतिपुर के छह मजदूरों की मौत हो चुकी है।बताया जाता है कि पतैलिया सुमन कुमार का करनाल में दो दिन पूर्व मौत हो गई थी। सुमन बन्हैती के ठेकेदार के( 24 )सितंबर करनाल के इंद्री मंडी में मजदूरी करने गया था। जो पोलेदार का काम करता था|दूसरे तरफ केराई के राजन कुमार( 24) की मौत गुजरात के सूरत में करंट लगने से मौत हो गई। राजन सूरत के ट्रक चालक के रूप में काम करता था। बताया गया कि सूरत में ट्रक साइड करने के दौरान करंट लगने से उसकी मौत हो गई थी।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
