स्व. कैलाशपति मिश्र की 100 वीं जयंती पर भाजपा उनके किये गये कार्यों को जन जन तक पहुंचाएगी

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
राजेश कुमार
समस्तीपुर 3 अक्टूबर 2023
भाजपा के संस्थापक सदस्य और बिहार भाजपा के भीष्म पितामह स्व कैलाशपति मिश्र की 100 वीं जयंती को बिहार भाजपा जन्म शताब्दी वर्षगांठ के रूप में मनाने का काम करेगी । भाजपा जिलाध्यक्ष उपेन्द्र कुमार कुशवाहा की अध्यक्षता में आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता पीयूष शर्मा ने कहा कि 5 अक्टूबर को उनकी जयंती के अवसर पर पटना के बापू सभागार में एक सभा का आयोजन किया गया है, जिसमें उनके द्वारा किए गए कार्यों को प्रदर्शनी लगाकर लोगों को जानकारी देने का काम किया जायेगा । उस प्रदर्शनी का उद्घाटन पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा करेंगे। उद्घाटन समारोह के बाद पूरे एक माह तक बिहार के सभी जिलों में उनकी जन्म शताब्दी वर्षगांठ मनाने का काम भारतीय जनता पार्टी द्वारा किया जायेगा । जिलों में समारोह आयोजित कर जनसंघ और भाजपा के पुराने साथियों को सम्मानित किया जायेगा । प्रदेश प्रवक्ता पीयूष शर्मा ने प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि स्व .मिश्र द्वारा भाजपा और जनसंघ के सींचने के कार्यों को प्रदर्शनी के रूप में लगाकर लोगों को बताने का काम किया जायेगा । उन्होंने कहा कि स्व कैलाशपति मिश्र देश की प्रथम पंक्ति और प्रथम पीढ़ी के नेता थे , जिन्होंने पार्टी और संगठन के विस्तार के लिए अपने आप को पूर्ण रूप से समर्पित कर दिया था ।उस समय उनके पास पाने के लिए कुछ नहीं था किन्तु खोने के लिए सबकुछ था । सत्ता के बारे में सोचना तो उस समय सपने में भी नहीं था ।बस एक मात्र उद्देश्य मां भारती की सेवा करना था । पार्टी को शून्य से खड़ा करने और इसे राज्य में एक प्रमुख राजनीतिक ताकत में बदलने के लिए कैलाशपति मिश्र को बिहार भाजपा का भीष्म पितामह कहा जाता है। ये गठबंधन के विरोधी थे। आज भारतीय जनता पार्टी एक वट वृक्ष के रूप में इतने बड़े स्वरूप तक पहुंची है और विश्व की सबसे बड़ी लोकतांत्रिक पार्टी बनी है तो इसकी नींव में कैलाशपति मिश्र जैसे दधिचियो की त्याग और तपस्या है । भारतीय जनता पार्टी के यशस्वी मनीषियों डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, श्रद्धेय कैलाश पति मिश्र ,सुंदर सिंह भंडारी, श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेई,लाल कृष्ण आडवाणी,नाना जी देशमुख,जैसे नेताओं के त्याग, तपस्या और बलिदान है । इन मनीषियों ने देश के घर घर में जनसंघ का दीया और बाद में कमल पहुंचाने का संकल्प लेकर पार्टी को विश्व में एक ऊंची स्थान दिलाने का काम किया।आज भी भारतीय जनता पार्टी के कोई भी नेता व कार्यकर्ता उनके बताए रास्ते को भूला नहीं है। जब हम बिहार में सत्ता में भी आये थे तो उनका स्पष्ट मानना था कि यह एक पड़ाव हो सकता है लेकिन पूर्ण विराम नहीं। आज हम सभी भारतीय जनता पार्टी के कार्यकताओं का कर्तव्य है कि उनकी सोच को सफल कर बिहार में पूर्ण बहुमत की अपनी भाजपा की सरकार बनायें और जनता की सेवा करें। पीयूष ने 5 अक्टूबर को अधिक से अधिक संख्या में पटना के बापू सभागार में लोगों से आने की अपील की । आज के इस प्रेस वार्ता में पूर्व जिलाध्यक्ष प्रो विजय कुमार शर्मा,उपाध्यक्ष प्रभात कुमार ठाकुर,जिला महामंत्री कौशल पाण्डेय,प्रेम दास , जिला प्रवक्ता मुकेश कुमार सिंह,नगर अध्यक्ष सुजय पासवान, किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष सुजीत पटेल,मंडल अध्यक्ष विष्णुदेव कुशवाहा,सुशील चौबे,धू्व पाठक,मनोज जायसवाल,आलोक वर्मा,विजय शर्मा,अमित सम्राट,सुधीर शर्मा, कृष्ण गोपाल ठाकुर सहित कई गणमान्य व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
