नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9798996638 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , खादी की पहचान बापू की प्राण और भारत की शान से जाना जाता है ;-केदारनाथ प्रसाद – न्यूज समय

न्यूज समय

Latest Online Breaking News

खादी की पहचान बापू की प्राण और भारत की शान से जाना जाता है ;-केदारनाथ प्रसाद

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊

गजेन्द्र कुमार सिंह

शिवहर—- जिले में महात्मा गांधी का प्रसिद्ध नारा रघुपति राघव राजा राम पतित पावन सीताराम, ईश्वर अल्लाह तेरे नाम सबको सन्मति दे भगवान, नारो के साथ शिवहर लोकसभा के पूर्व प्रत्याशी व लालगंज वैशाली के पूर्व विधायक केदारनाथ प्रसाद ने शिवहर स्थित गांधीनगर भवन में अपने समर्थकों के साथ बापू के जयंती पर माल्यार्पण करते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित किया है।
पूर्व विधायक ने गांधी जयंती के अवसर पर खाद्दी ग्राम उद्योगों के बढ़ावा देने को लेकर खाद्दी भंडार का निरीक्षण किया है तथा वहां सैकड़ो चरखा जो खराब पड़ा है तथा कुछ चरखा जो चालू पड़ा है उसको व्यवस्थित करने की मांग सरकार से की है।
पूर्व विधायक केदारनाथ प्रसाद ने कहां है कि महात्मा गांधी का एक महान अस्त्र सत्य अहिंसा के साथ स्वावलंबी और स्वदेशी मूल मंत्र था , खाद्दी ग्राम उद्योग के बल पर महात्मा गांधी विश्वव्यापक आंदोलन के साथ घर-घर चरखा और खाद्दी का विश्व व्यापक बनाया जाए। उन्होंने कहा है की खादी महात्मा गांधी का प्राण भारत की शान है। अपने पूर्वजों की कीर्ति को कीर्तिमान बनाए रखने में हम समस्त भारत वासियों को कड़ी का सदुपयोग करना चाहिए।
उन्होंने कहा है कि आज की सरकार खादी उद्योग से उदासीन है ,अपने पूर्वजों के प्राण व शान बढ़ाने की जगह खाद्दी भंडार की नाम को ही मिटा देना चाहती है । उन्होंने कहा है कि चरखा जो स्वावलंबी और स्वदेशी का आधार स्तंभ था ,आज उसे मृत प्राया: कर दिया है, जिससे हमारे हजारों माताएं बहने रोजगार प्राप्त कर अपने जीवका पालन करती थी।
पूर्व विधायक केदारनाथ प्रसाद ने कहा है की खादी भारतीय सभ्यता संस्कृति की विरासत को बचाएं ,इसको सम्मिलित करने में सरकार अपनी नैतिक जिम्मेदारी को समझते हुए कपास की खेती के लिए किसानों को प्रोत्साहित करें, चरखा और हथकरघा को विस्तार कर एवं खादी वस्त्र धारी को ग्राहकों को खादी वस्त्र को समय-समय पर विशेष छूट देकर प्रोत्साहित करें।
उन्होंने बिहार सरकार केंद्र सरकार और जिला प्रशासन से अनुरोध किया है कि गांधी के अरमानों का सम्मान करें ।खादी वस्त्र भारत की सभ्यता संस्कृति की पहचान है, गर्व के साथ खादी वस्त्र का उपयोग करें ,और खाद्दी वस्त्र के साथ अपने आप को भारतीय होने का गर्व महसूस करें।
मौके पर रामचेला सिंह, शेख अनवर, पूर्व प्रमुख गणेशाराम, उदय शंकर सिंह, जितेंद्र सिंह, रामनाथ यादव, अशोक सिंह, मनोज कुमार सिंह, राम शेखर साह, शंकर साह, कामता प्रसाद सिंह,गोपाल राम ,महेश दास, रहमान खान आदि समर्थक मौजूद रहे।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें 

Advertising Space


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे.

Donate Now