शिवहर जिला पदाधिकारी पंकज कुमार ,पूर्व जिला पदाधिकारी राम शंकर ने देकुली धाम में बाबा भुवनेश्वर नाथ का किया दर्शन
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
गजेंद्र कुमार सिंह जिला संवाददाता
शिवहर— जिले में प्राणी प्रखंड मैं देकुली धाम में बाबा भुवनेश्वर नाथ की मंदिर द्वापर त्रेता तथा सभी युग में बाबा भुवनेश्वर नाथ की मंदिर है। जिला पदाधिकारी पंकज कुमार एवं पूर्व जिला पदाधिकारी राम शंकर ने जिले के ऐतिहासिक एवं पौराणिक धार्मिक स्थल बाबा भुवनेश्वर नाथ धाम जाकर भोले शंकर भगवान पर जलाभिषेक किये है।
गौरतलब हो कि पूर्व जिला पदाधिकारी राम शंकर का देवकली धाम के प्रति काफी लगाव रहा था। उनके अथक प्रयास से देकुली धाम का विकास होना अब लगभग तय हो गया है। उनके पदचिन्हों पर चलते हुए नव पदस्थापित जिला पदाधिकारी पंकज कुमार अपने जिला शिवहर में योगदान देने के साथ ही भोले शंकर भगवान का दर्शन कर कार्य प्रारंभ कर दिया है।
मौके पर देकुली घाम के महंथ सह उपाध्यक्ष अनिल कुमार भारती, राजद प्रदेश महासचिव सुमित कुमार उर्फ दीपू वर्मा, मुख्य पुजारी शिव पुजन भारती, पप्पू भारती रहे मौजूद थे।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
