भागलपुर में बाइक चालक को ट्रैफिक सिपाही ने जड़ा थप्पड़, गुस्साए चालक ने फाड़ दी सिपाही की वर्दी

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
राजीव ठाकुर
भागलपुर में वर्दी धारी को सड़क पर दबंगई करना भारी पड़ गया, दरअसल समाहरणालय स्थित कचहरी चौक पर चेकिंग के दरमियान एक बाइक चालक यातायात में तैनात सिपाही से हातपाई पर उतर आए मामला कुछ ऐसा था कि उक्त व्यक्ति का पेंडिंग चालान दोपहर में ही काट दिया गया था। पेंडिंग चालान काटने के बाद व्यक्ति वहां से चला गया, उक्त व्यक्ति भागलपुर जिले के सनौहला का रहने वाला हैं और उसका नाम अनूप कुमार बताया जा रहा है। वहीं कुछ घंटे बाद व्यक्ति दुबारा से आता है और ट्रैफिक में तैनात सिपाही अमलेश कुमार से चालान के सिलसिले में कुछ सवाल जवाब करने लगता है, इसके बाद दोनों के बीच नोक झोक शुरू हो जाती है और सिपाही द्वारा बाइक चालक को थप्पड़ जड़ दिया जाता है, इसके बाद दोनों के बीच हाथापाई शुरू हो जाती है नौबत यहां तक आ जाती है कि तैनात ड्यूटी पर सिपाही अमलेश की शर्ट को मोटरसाइकिल चालक फाड़ देता है और वह व्यक्ति लगातार एक ही सवाल पूछता नजर आता है कि आपने मुझे मारा क्यों, थप्पड़ चलाने का अधिकार आपको किसने दिया? इस घटना की जानकारी जब वरीय पदाधिकारी को मिली तो मौके पर ट्रैफिक इंस्पेक्टर ब्रजेश कुमार दल बल के साथ पहुंचे और उक्त व्यक्ति अपने साथ जोगसर थाना ले गए और विधि संबंध कार्रवाई करने की बात करते दिखे। वहीं इस संदर्भ में ट्रैफिक इंस्पेक्टर बृजेश कुमार ने बताया कि सामने किसी प्रकार की जानकारी साझा करने से इनकार कर दिया, उन्होंने कहा कि मामला संज्ञान में नहीं है जांच कर उचित कार्रवाई करेंगे। लेकिन पूरे मामले के बाद वर्दी धारी और आम राहगीर की नोक झोक शहर में चर्चा का विषय बनी हुई है साथ ही साथ यातायात पुलिस के कार्यशैली पर भी सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं।
Byte— ट्रैफिक इंस्पेक्टर ब्रजेश कुमार

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
