समस्तीपुर 3अक्टूबर को भाकपा माले मनाएगी काला दिवस

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
समस्तीपुर । भाकपा (माले) के जनसंगठन अखिल भारतीय किसान महासभा, अखिल भारतीय खेत व ग्रामीण मजदूर सभा एवं एक्टू के शीर्ष नेताओ की बैठक का ललन कुमार के अध्यक्षता में पार्टी जिला कार्यालय में सम्पन्न हुई। बैठक में 3 अक्टूबर 2023 को आंदोलनरत किसानों पर केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी द्वारा गाड़ी चढाकर हत्या के खिलाफ राष्ट्रीय स्तर पर काला दिवस के रूप में मनाने आह्वान को सफल बनाने पर बिस्तार से बिचार विमर्श किया गया। बैठक में पर्यवेक्षक के बतौर उपस्थित माले जिला सचिव का• उमेश कुमार ने कहा कि फासीवादी केन्द्र की सरकार लगातार आम जनता के साथ विश्वासघात करती आ रही है। 13 से अधिक दिनों तक चले किसान आंदोलन के नेताओ से हुई सरकार की समझौता को भी केंद्र की सरकार लागू नहीं किया। किसान महासभा के जिला सचिव ने कहा कि आंदोलनरत किसानों के हत्यारोपी केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी को न तो मंत्रीमंडल से बर्खास्त किया गया और न ही उसपर हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया। खेग्रामस के जिला सचिव का• जीवछ पासवान ने कहा कि किसान जब तक खुशहाल नहीं हो पायेगा तबतक देश के हर क्षेत्र के गरीब-मजदूर भूखा ही सोने मजबूर रहेगा। इसलिए इस लड़ाई को हम सभी मिलकर लड़ेंगे। बैठक में एक्टू जिला प्रभारी का• जयंत कुमार, किसान नेता अनिल चौधरी, मिथिलेश कुमार राय, विरेन्द्र शर्मा आदि शामिल थे।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
