नित्यानंद राय उजियारपुर के विकास पुत्र : उपेन्द्र कुमार कुशवाहा

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
दलसिंहसराय 32 नंबर गुमती के निकट भारतीय जनता पार्टी दलसिंहसराय नगर मंडल एवं दलसिंहसराय ग्रामीण मंडल के संयुक्त तत्वावधान मे अपने लोकप्रिय सांसद एवं केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय के लिए आभार सभा आयोजित किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता दलसिंहसराय नगर अध्यक्ष मनीष वर्णवाल ने, धन्यवाद ज्ञापन मंडल अध्यक्ष वीरेन्द्र झा वीरू ने एवं संचालन ग्रामीण पश्चिमी मंडल अध्यक्ष सोनू चौधरी एवं युवा नेता मनीष पाठक ने किया।
ज्ञातव्य हो कि क्षेत्र के लाइफ लाइन 32 नंबर गुमती पर ओवर ब्रिज के निर्माण की प्रक्रिया के लिए टेंडर की प्रक्रिया हो गयी है। इस ओवर ब्रिज का निर्माण की मांग वर्षों से लंबित थी। मगर उजियारपुर के सांसद नित्यानंद राय ने इस पुल को बनवाने हेतु संकल्पित होकर अपने अथक प्रयास से सभी बाधाएं पार कर पूल के निर्माण का मार्ग प्रशस्त्र किया।
आभार सभा यात्रा का प्रारंभ महावीर चौक स्तिथ महावीर मंदिर मे पूजा कर प्रारंभ हुआ और 32 नंबर गुमती तक चला। कार्यकर्ताओं ने बैंड बाजे के धुन के साथ, अबीर – गुलाल के साथ, नित्यानंद राय जिंदाबाद, नरेन्द्र मोदी जिंदाबाद, भारत माता की जय के उद्घोष के साथ जश्न मनाया।
आभार सभा पर हजारों यात्री को लड्डू खिलाया गया एवं नित्यानंद राय के प्रति आभार पत्र बांटा गया।
आभार सभा को सम्बोधित करते हुए जिला अध्यक्ष उपेन्द्र कुमार कुशवाहा ने बताया कि 32 नंबर गुमती पर नित्यानंद राय ने पूल निर्माण प्रक्रिया का टेंडर करवाकर अपना पुराना वादा को पूरा किया। उपेन्द्र कुशवाहा ने कहा कि नित्यानंद राय उजियारपुर के विकास पुत्र बनकर सेवा कर रहे हैं।
जिलाध्यक्ष ने 32 नंबर गुमती पर ओवरब्रिज निर्माण के लिए उजियारपुर लोकसभा समेत समस्त जिलावासियों के तरफ से नित्यानंद राय के प्रति आभार व्यक्त किया।
विधानपरिषद सदस्य डॉ. तरुण कुमार चौधरी ने बताया कि 32 नंबर गुमती को लकेर विरोधी जनता जनार्दन के बीच तरह तरह के विरोधाभास पैदा कर रहे थे, मगर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने आज साबित कर दिया कि उजियारपुर का भव्य विकास करना ही उनका मुख्य मकसद है। डॉ. तरुण ने कहा कि आज 32 नंबर पर गुमती बन जाने से इस क्षेत्र के लाखोंJ लोगों का कल्याण होगा। भाजपा के वरीय नेता बलवन्त चौधरी ने कहा कि इस पुनीत कार्य के लिए हम हिर्दय से नित्यानंद राय को अभिनन्दन एवं बन्दन करते है।
आभार सभा मे वरिष्ठ नेता सत्यवन्त चौधरी, जिला महामंत्री राजीव चौधरी बब्बू, प्रेम दास, कौशल पांडेय, जिला उपाध्यक्ष प्रभात कुमार ठाकुर, शील राय, किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष सुजीत भास्कर पटेल, संजय सिंह, हीरा पासवान, परमानन्द सिंह, अनिल सिंह, शम्भु साह, अजय पांडेय, गोविंद मिरणाल, अमित चौधरी, अशोक शर्मा, सुनील चौधरी, जय प्रकाश राय, राज नारायण सहनी, रीना राय, बनलु झा, अमित चौरसिया, अमृत चौधरी, देवकांत झा, गीता साह, दयालु पटेल, युवा नेता अनिल साह भोला, श्याम कुमार लाल, राम कुमार लाल, राजेश पासवान, बंटी सिंह, रिशव, प्रशान्त जायसवाल, रजनीश ईश्वर, प्रह्लाद कुमार् इत्यादि उपस्थित रहे।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
