नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9798996638 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , भागलपुर बीते 24 घण्टे में जिले में रिकॉर्ड 50 नए डेंगू मरीज मिले ,छोटे छोटे बच्चे में भी अब फैल रहा है – न्यूज समय

न्यूज समय

Latest Online Breaking News

भागलपुर बीते 24 घण्टे में जिले में रिकॉर्ड 50 नए डेंगू मरीज मिले ,छोटे छोटे बच्चे में भी अब फैल रहा है

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊

राजीव ठाकुर

भागलपुर में डेंगू लगातार अपना पांव पसार रहा है। बीते 24 घण्टे में जिले में रिकॉर्ड 50 नए मरीज मिले है। छोटे छोटे बच्चे भर्ती हो रहे हैं। गोपालपुर का डेढ़ साल का बच्चा व खंजरपुर का 3 साल का बच्चा अस्पताल में भर्ती है। जेएलएनएमसीएच से 36 सदर अस्पताल में 13 मरीज मिले है। इसके साथ ही जिले में अब तक मिले मरीजो की संख्या करीब 700 पर पहुंच गई। जेएलएनएमसीएच के फेब्रिकेटेड वार्ड में 130 मरीज भर्ती हैं। वही अब तक 12 लोगों की मौत हो गई है सरकारी आंकड़े के अनुसार पाँच लोगों की मौत डेंगू से हुई है। मिरजानहाट की मनीषा कुमारी की मौत हुई है निजी अस्पताल में डेंगू रिपोर्ट उसका पॉजिटिव आया था। मंगलवार को तबियत बिगड़ने पर मनीषा को उसके परिजनों ने तिलकामांझी स्थित एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया था जहां डॉक्टर ने डेंगु होने की बात कही थी। वहां उसकी हालत गम्भीर होने पर उसे जेएलएनएमसीएच में भर्ती कराया गया था ,वहां भी सुधार नहीं होने पर परिजन उसे निजी अस्पताल ले जाने लगे इस दौरान रास्ते मे ही उसकी मौत हो गयी। वहीं एलिजा टेस्ट नहीं होने से स्वास्थ्य विभाग उसके मौत की वजह डेंगू नहीं मान रहा है। भागलपुर का कई मोहल्ला डेंगु का हॉटस्पॉट बन गया है विशेषकर तिलकामांझी, आनंद गढ़, खंजरपुर, हबीबपुर, मिरजान, बरारी, आदमपुर ,तुलसीनगर समेत कई मोहल्ले व इसके साथ साथ जिले के सभी प्रखंडों से डेंगू मरीज मिले है।

वहीं जिलाधिकारी के अनुसार अब मामले घट रहे हैं। फेब्रिकेटेड वार्ड में सही से ईलाज चल रहा है। आईसीयू के कुछ वार्डों को डेडिकेटेड कर दिया गया है। लोगों को भी सावधानियां बरतनी चाहिए। चौंक चौराहों पर भी प्रचार प्रसार कर रहे है । अगस्त और सितंबर में काफी बारिश हुई है जलजमाव की समस्या हुई। नगर निगम की टीम फॉगिंग करा रही है।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें 

Advertising Space


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे.

Donate Now