नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9798996638 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , शिवहर सिपाही भर्ती ,परीक्षा कल शिवहर के चार परीक्षा केंद्र पर – न्यूज समय

न्यूज समय

Latest Online Breaking News

शिवहर सिपाही भर्ती ,परीक्षा कल शिवहर के चार परीक्षा केंद्र पर

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊

गजेंद्र कुमार सिंह जिला संवाददाता

शिवहर—- जिला में जिला पदाधिकारी, राम शंकर एवं पुलिस अधीक्षक, शिवहर अनंत कुमार राय के द्वारा समाहरणालय सभाकक्ष में केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) बिहार पटना द्वारा सिपाही के पद हेतु लिखित परीक्षा के सफल आयोजन के निमित्त ब्रीफिंग, बैठक आहुत की गई।

उक्त ब्रीफिंग में जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी केन्द्राधीक्षक एवं प्रतिनियुक्त स्टैटिक दंडाधिकारी सह-प्रेक्षक, पुलिस पदाधिकारी,प्रतिनियुक्त जोनल दंडाधिकारी , उड़नदस्ता दंडाधिकारी को निदेशित किया गया कि सर्वोच्च प्राथमिकता देकर स्वच्छ एवं कदाचारमुक्त वातावरण में परीक्षा सम्पन्न कराना सुनिश्चित करेंगे।

शिवहर जिला में इस परीक्षा हेतु 04 परीक्षा केंद्र बनाया गया है। परीक्षा दिनांक दिनांक-01.10.2023, 07.10.2023 एवं 15.10.2023 को दो पालियों में निर्धारित है। प्रथम पाली 10.00 बजे पूर्वाह्न से 12.00 बजे मध्याह्न तक एवं द्वितीय पाली 03.00 बजे अपराह्न से 05.00 बजे अपराह्न तक निर्धारित है ।

सभी प्रतिनियुक्त स्टैटिक दंडाधिकारी-सह-प्रेक्षक, वीक्षक एवं प्रतिनियुक्त कर्मी 07.00 बजे पूर्वाह्न तक निश्चित रूप से अपने-अपने परीक्षा केन्द्र पर पहुँच जायेंगे एवं परीक्षा के शांतिपूर्ण समापन के उपरांत ही अपने प्रतिनियुक्ति स्थल को छोड़ेंगे।
सभी केन्द्राधीक्षक, प्रतिनियुक्त स्टैटिक दंडाधिकारी-सह-प्रेक्षक तथा पुलिस – पदाधिकारी की उपस्थिति में उम्मीदवारों की सघन Frisking के पश्चात अभ्यर्थियों के ई-प्रवेश पत्र एवं फ़ोटो पहचान पत्र के साथ मिलान करते हुए परीक्षा केंद्र के अंदर प्रवेश की अनुमति दी जाएगी।

महिला अभ्यर्थियों के Frisking के लिए एक अलग कक्ष अथवा घेरायुक्त स्थल की व्यवस्था की जाएगी। सभी परीक्षा केंद्र में मोबाईल जैमर की व्यवस्था की जानी है।
सभी केन्द्राधीक्षक परीक्षा केन्द्र पर एक जेनरेटर की व्यवस्था करेंगे, ताकि विद्युत बाधित होने पर परीक्षा में व्यवधान न हो। साथ ही परीक्षा केन्द्र पर पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे। कार्यपालक अभियंता, विद्युत प्रमंडल, शिवहर परीक्षा अवधि में बिजली की निर्वाध आपूर्ति सुनिश्चित करेंगे।

अभ्यर्थियों के सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए सभी केन्द्राधीक्षक, परीक्षा केन्द्र के मुख्य प्रवेश द्वार पर एवं परीक्षा केन्द्र परिसर में अन्य सुगोचर स्थानों पर सीटिंग प्लान प्रदर्शित करेंगे, ताकि अभ्यर्थियों को परीक्षा केन्द्र पर अपने आवंटित हॉल , कमरे और सीटों का पता लगाने में सहायक हो ।

सभी वीक्षक, केन्द्राधीक्षक यह हर हाल में सुनिश्चित करेंगे कि परीक्षार्थी हाईटनर , कैलकुलेटर , मोबाईल फोन ब्लूटूथ ,पेजर कलाई घड़ी जैसी इलेक्ट्रॉनिक सामग्री उपकरण साथ नहीं ले जाए। इस संबंध में केन्द्राधीक्षक पब्लिक एड्रेस सिस्टम के माध्यम से सभी को ससमय अवगत कराना सुनिश्चित करेंगे।
परीक्षा तिथि को परीक्षा केन्द्र के आसपास के सभी साईबर कैफे, कोचिंग सेंटर, टेलीफोन बूथों, फोटोकॉपियर, स्कैनर की दूकानों आदि को परीक्षा अवधि के दौरान पूर्णतः बंद रहेगा।
बैठक में पुलिस अधीक्षक शिवहर अनंत कुमार राय, अपर समाहर्ता शिवहर कृष्णमोहन सिंह, पुलिस उपाधिक्षक (मुख्यालय),अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शिवहर,सभी प्रतिनियुक्त ज़ोनल दंडाधिकारी,स्टैटिक दंडाधिकारी,उड़नदस्ता दंडाधिकारी,पुलिस पदाधिकारी एवं केन्द्राधीक्षक तथा अन्य सभी संबंधित उपस्थित रहे।

 

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें 

Advertising Space


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे.

Donate Now