गरीब के कंधे पर बैठ कर होता है निरीक्षण

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
जमुई के बरहट में नया कारनामा कंधे पर बैठकर जाते हैं निरिक्षण करने बिहार में बना चर्चा का विषय। ध्वस्त घर को निरीक्षण करने पहुंचे अंचलाधिकारी ने पानी देखकर जाने से मना कर दिया। आखिर जाएंगे कैसे रास्ता के लिए तो कभी सोचे नही ? बरहट के CO रणधीर कुमार बरयारपुर पंचायत के घटवारी टोला पहुचे थे जहां लगातार हुई बारिश में गोपाल सिंह का घर बारिश के पानी से पूरी तरह ध्वस्त हो गया था । पिछले दो दिनों से लगातार बारिश होने की वजह से दर्जनों मिट्टी के घर गिर गया था। जिसकी जानकारी लोगों ने मुखिया को बताया था जिसके बाद मुखिया ने इस मामले की जानकारी सी ओ रणधीर कुमार को दिया था । पानी देख कर CO रणधीर कुमार अपने ड्राइवर को निरीक्षण करने को कहा, ड्राइवर ने आसपास पानी लगा देख वहां जाने से इनकार कर दिया जिसके बाद गोपाल सिंह ने गुहार लगाने पर ड्राइवर ने गरीब के कंधे पर बैठकर उसके घर का निरीक्षण करने का निर्णय लिया । गोपाल सिंह ने ड्राइवर को कंधे पर बैठाकर दो किलोमीटर अपने घर तक लाया और अपने घर को दिखाकर वापस सड़क तक पहुंचा दिया । CO रणधीर कुमार गाड़ी में बैठ कर आने का इंतजार करते रहे ।आखिर गरीब के कंधे पर बैठकर कब तक होता रहेगा निरीक्षण ?

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
