नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9798996638 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , शिवहर DM,DDC ने मेंसौढा पंचायत में अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई का किया उद्घघाटन – न्यूज समय

न्यूज समय

Latest Online Breaking News

शिवहर DM,DDC ने मेंसौढा पंचायत में अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई का किया उद्घघाटन

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊

गजेंद्र कुमार सिंह जिला संवाददाता

पिपराही प्रखंड के मेंसौढा पंचायत में अब हर घर से उठेगा सुखा एवं गीला कचड़ा–मुखिया तेज नारायण साह

शिवहर—- जिले के पिपराही प्रखंड के मेंसौढा पंचायत के नवनिर्मित पंचायत सरकार भवन के पास लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान फेज–2 के तहत कार्य मद् षष्ठम् राज वित्त आयोग द्वारा ग्राम पंचायत राज मेंसौढा अंतर्गत निर्मित अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई (WPU) का उद्घघाटन किया गया है।
मौके पर जिला पदाधिकारी राम शंकर ने कहा है कि अब शहर जैसे गांव में भी डोर-डोर कचरा उठाव होगा। लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान फेज–2 के तहत यह कार्यक्रम संचालित है। पंचायत के सभी वार्डों में घर-घर जाकर स्वच्छता कर्मी गिला एवं सूखा कचरा का उठाव करेगा, इस बाबत स्वच्छता वाहन को जिला पदाधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर भी रवाना किया है।
जिलाधिकारी एवं उप विकास आयुक्त के द्वारा बताया गया कि स्वच्छ भारत का उद्देश्य है। तथा व्यक्ति, क्लस्टर और सामुदायिक शौचालय के निर्माण के माध्यम से खुले में शौच की समस्या को कम करना एवं समाप्त करना है।
लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के जिला समन्वयक विद्या नाथ कुमार ने कार्यक्रम के बारे में पूरी जानकारी दी। उन्होंने सभी स्वच्छता कर्मियों, सुपरवाइजर तथा स्थानीय मुखिया को संबोधित करते हुए कहा है कि प्रतिदिन प्रत्येक वार्ड के प्रत्येक घरों से कचरा वाहन पर सूखा कचरा एवं गीला कचरा को अलग-अलग उठाव काराए ताकि अपशिष्ट प्रसंस्करण में उक्त कचरा उपयोग में लाया जा।
मुखिया तेज नारायण साह के द्वारा सभी मुख्य अतिथियों को सम्मानित किया गया। तथा अपने संबोधन में कहा है कि आम जनता के सहयोग से मेरा पंचायत हर मामले में अव्वल होता जा रहा है।
मौके पर उप मुखिया राजबाबू, पंचायत सचिव रूप नारायण सिंह ,पंचायत रोजगार सेवक विमल कुमार ग्राम आवास सहायक दीपेंद्र कुमार विकास मित्र मालती देवी राजस्व कर्मचारी मिथिलेश प्रसाद सिंह सहित अन्य मौजूद रहे।

 

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें 

Advertising Space


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे.

Donate Now