शिवहर उद्योग विभाग एवं बैंकों के द्वारा ऋण स्वीकृत को लेकर जिला पदाधिकारी ने की समीक्षात्मक बैठक

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
गजेंद्र कुमार सिंह जिला संवाददाता
शिवहर— जिले के समाहरणालय सभाकक्ष में जिला पदाधिकारी राम शंकर की अध्यक्षता में उद्योग विभाग शिवहर एवं बैंकों के द्वारा ऋण स्वीकृति के सम्बंध में समीक्षात्मक बैठक की गई।
साथ ही मेगा क्रेडिट कैम्प आयोजन हेतु निदेशित किया गया।
बैठक में जिला पदाधिकारी द्वारा प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना(PMFME) एवं प्रधानमंत्री रोज़गार सृजन कार्यक्रम (PMEGP) के सम्बंध में ऋण स्वीकृति/वितरण के सम्बंध में उद्योग विभाग एवं सभी बैंकों के साथ विस्तृत समीक्षा की गई। एवं लक्ष्य के अनुरूप ऋण स्वीकृति/वितरण का सभी बैंकों के साथ समीक्षा किया गया एवं ज़्यादा से ज़्यादा आवेदन प्राप्त कर ज़्यादा लाभुको को योजना का लाभ प्राप्त करने हेतु सभी बैंकों एवं उद्योग विभाग को निदेश दिया गया।
ऋण वितरण के सम्बंध में अगर कोई समस्या आती है तो उस पर नियमानुसार त्वरित निराकरण करने का निदेश दिया गया।साथ ही इसका लाभ प्राप्त करने हेतु मेगा क्रेडिट कैम्प का आयोजन करने का निदेश दिया गया।
इस अवसर पर जिला पदाधिकारी द्वारा इंडीयन बैंक द्वारा स्वीकृत ऋण को दो लाभुको को वितरण किया गया।
बैठक में उप-विकास आयुक्त अतुल कुमार वर्मा, प्रभारी-महाप्रबंधक सचिन कुमार, सहायक निदेशक उद्योग विभाग, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी, जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक, सभी बैंकों के शाखा प्रबंधक एवं अन्य उपस्थित रहे।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
