शिवहर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने पिपराही प्रखंड के प्रांगण में किया धरना प्रदर्शन

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
गजेंद्र कुमार सिंह जिला संवाददाता
शिवहर—- जिले के पिपरारी प्रखंड में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी द्वारा अपनी मांगों को लेकर धरना दिया। कांग्रेस कम्युनिस्ट पार्टी विभिन्न मांगों को लेकर पिपराही प्रखंड मुख्यालय में धरना प्रदर्शन दिया है । जिस धरना प्रदर्शन की अध्यक्ष का कामरेड जग नारायण साह पूर्व जिला मंत्री भाकपा के द्वारा किया।
सभा के आरंभ में अंचल मंत्री पिपराही कामरेड हैदर अली अंग्रेज ने 17 सूत्री मांगों पर बिंदुवार चर्चा करते हुए धरना प्रदर्शन को संबोधित करते हुए कहा है कि भ्रष्टाचार और महंगाई पर रोक लगाने, गरीब परिवारों को बसने के लिए जमीन देने ,बसे लोगों को बासकीत पर्चा निर्गत करने, दाखिल खारिज में अनियमितता बरतने एवं किसानों का कर्ज माफ करने सहित मांगे रखी गई है।
कामरेड शत्रुघ्न सहनी जिला मंत्री शिवहर ने बताया है कि जनता को जागने और हक अधिकार से जीने का रास्ता बताया। तथा कहा कि मनरेगा मजदूरों को जीवन बीमा फ्री, दवा, पक्का मकान एवं 600 रोज मजदूरी मंजूर करें। कन्या विवाह की राशि का अविलंब मुहैया कराया जाये। क्षतिग्रस्त सड़कों को अविलंब मरम्मत करने की मांग की गई है।
इस बाबत एक ज्ञापन प्रखंड विकास पदाधिकारी को दिया गया।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
