गया में पानी में डूबने से दो बच्चों की मौत
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
गया जिला के फतेहपुर थाना के भटोरा गांव में आहार में डूबने से दो बच्चों की मौत हो गई । जिसमें मिट्टी खुदाई से बड़ा गड्ढा बन गया था । लगातार हो रही बारिश के काफी पानी जमा हो गया था जहां आज गांव की लड़कियां करमा पर्व को लेकर सामान लेने गई थी इसी क्रम में एक बच्ची रतिम कुमारी( 12) का पैर फिसल और वह आहर के पानी में चली गई ।उसे बचाने के लिए संगम कुमारी (8) बचाने गई लेकिन वह भी उसको बचाने के बदले अपनी जान गामा बैठी। ग्रामीणों ने बताया कि चार लड़कियां झाड़ लाने गई थी इसी क्रम में घटना हुई थी दो बच्चियों की डूब गई और दो सुरक्षित बच गई वहीं घटना के जानकारी के बाद मौके पर पुलिस पहुंचकर कार्रवाई में जुट गई है । घटना के बाद बटोरा गांव में मातम का माहौल हो गया है ।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
