शिवहर विहंगम योग संत समाज का शताब्दी समारम्भ महोत्सव कल

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
गजेंद्र कुमार सिंह जिला संवाददाता शिवहर
जिले के मशहूर श्याम पिक्चर पैलेस परिसर में कल शाम 5 बजे से सर्ववेद कथा अमृत
कथा अमृत में होगा अमृत की वर्षा विहंगम योग के अलावा हर भक्तगण भाग लेंगे
प्रवर्तक सद्गुरु उत्तराधिकारी संत प्रवर सुपूज्य श्री विज्ञान देव महाराज का होगा पदार्पण
शिवहर—- जिले में विहंगम योग संत समाज का शताब्दी समारंभ महोत्सव की तैयारी लगभग पूर्ण हो गई है। जिले में 25,000 कुंडीय सर्व वेद ज्ञान महायज्ञ के निमित्त राष्ट्रव्यापी संकल्प यात्रा कश्मीर से कन्याकुमारी के अंतर्गत शिवहर में भी फतेहपुर रोड स्थित शाहपुर मोड़ के पास श्याम पिक्चर पैलेस परिसर में स्ववेर्द कथा अमृत के प्रवर्तक एवं सतगुरु उत्तराधिकारी संत प्रवर सुपूज्य श्री विज्ञान देव जी महाराज के पावन पदार्पण होने पर एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।
जिले में विहंगम योग के जिला परामर्शक योगेंद्र प्रसाद गुप्ता, सचिव राजेश कुमार उर्फ राजू जी, संयोजक शैलेश नंदन सिंह, सामाजिक कल्याण प्रभारी संजीव कुमार टीनू जी, सह सचिव विनोद जी शिक्षक सहित समस्त विहंगम योग शिवहर के द्वारा 23 सितंबर 2023 को संध्या 5 बजे सेवा सत्संग एवं साधना की दिव्या त्रिवेणी के साथ विशाल भंडारा का आयोजन किया गया है।
विहंगम योग के परामर्शक योगेंद्र प्रसाद गुप्ता ने बताया है कि शिवहर जिला में 1,000 से अधिक सदस्य है जिसमें से 300 से भी अधिक सक्रिय सदस्य है।
उन्होंने बताया है कि यह शिवहर जिले के लिए परम सौभाग्य का विषय है कि उक्त आयोजन के निमित्त सुपूज्य संत प्रवर श्री विज्ञान देव जी महाराज इस पुनीत संकल्प अभियान के साथ स्वयं शिवहर पधार रहे हैं, संत प्रवर श्री की संगीतमय जय स्ववेर्द कथा हृदय में स्वर्वेद का विमल ज्ञान प्रवाहित कर देती है, उनके सानिध्य में विहंगम योग -ध्यान -साधना हमें सहज ही दिव्य अनुभवों की ओर ले चलती है।
कार्यक्रम के संयोजक शैलेश नंदन सिंह ने बताया है कि कार्यक्रम में संत पर्वत श्री विज्ञान देव जी महाराज की दिव्य वाणी, दर्शन, सानिध्य के साथ-साथ उनके कर कमल से प्रसाद प्राप्त करने का सौभाग्य सभी संकल्पकर्ताओं को मिलेगा। सेवा -सत्संग और साधना की इस त्रिवेणी में हम सब परिवार उपस्थित होकर जीवन के सर्वांगीण विकास की ओर अग्रसर हो ,इसके लिए संकल्प यात्रा कार्यक्रम में शामिल होने का अनुरोध किया है।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
