ANM चोाेदहवें दिन भी गर्दनीबाग मे डटी रही – संविदा एएनएम संघर्ष मोर्चा

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
पटना । अनिश्चित कालीन हड़ताल मे शामिल ANM को संबोधित करते हुए बिहार चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ (गोप गुट ) के संयुक्त मंत्री सुरजीत कुमार ने कहा कि बिहार तकनीकी चयन आयोग निकाले गये विज्ञापन 7/22 मे प्राप्त आवेदन की स्क्रूटनी के पश्चात फिर से प्रेशर को अप्लाई करने का आदेश निर्गत करना बिल्कुल ही न्यायनिर्णय के विपरीत है यदि इस तरह का मामला न्यायालय में गया तो यह न्यायालय द्वारा तकनीकी चयन आयोग के आदेश को रद्द कर दिया जाएगा ।
श्री सुरजीत ने आगे कहा कि आप आंदोलन को और मजबूत कीजिए साथ ही न्यायालय का भी शरण लीजिए क्योंकि यह राज्य सरकार एवं तकनीकी चयन आयोग द्वारा गलत आदेश निर्गत किया गया है
अनिश्चितकालीन हड़ताल का मुख्य केंद्र गर्दनीबाग, पटना में महासंघ (गोप गुट) के अध्यक्ष रामबली प्रसाद, बिहार चिकित्सा एवं जन स्वस्थ्य कर्मचारी संघ के महामंत्री कृष्णनंदन सिंह , संयुक्त मंत्री सुरजीत कुमार सहित अन्य कई संघ – महासंघ के नेता पहुंचकर हड़ताली एएनएम को संबोधित किया । नेताओं ने राज्य सरकार पर धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए कहा वर्ष 2022 के वैकेंसी पर वर्ष 2023 का नियमावली थोपना बिल्कुल ही गलत है।सरकार के इस गलत फैसले का विरोध करना उचित है महिला सशक्तिकरण के नाम पर महिलाओं के साथ छलावा राज्य सरकार को शोभा नहीं देता है । आप लोग हड़ताल में डटे रहिए ।स्वास्थ्य विभाग जैसे महत्वपूर्ण विभाग में अनुभव को नकारना बिल्कुल ही अनुचित है क्योंकि अनुभव के आधार पर ही बेहतर इलाज की संभावना रहती है ।
बिहार संविदा एएनएम संघर्ष मोर्चा के नेताओं ने कहा कि बिहार तकनीकी चयन आयोग द्वारा बहुत सारी बहालियां काउन्सेलिंग के आधार पर हुई है इसलिए हमलोगों को भी काउन्सेलिंग के माध्यम से बहाली होनी चाहिए जबतक काउन्सेलिंग की तिथि निर्धारित नहीं की जाती है तबतक हमलोग हड़ताल पर डटी रहूंगी । हम लोग अपने जीवन का अधिकांश हिस्सा सरकार की सेवा में बिता दिए हैं अब प्रेशर के साथ कंपटीशन करवाना हम लोगों को अपमानित करने के बराबर है इसलिए हम लोग हर हाल में इसका विरोध करेंगे और संघर्ष के बल पर अपनी मांगों को पूरा कराएंगे । इसलिए बार बार परीक्षा की बात करना उचित नहीं है बल्कि हम लोगों को अपमानित करना है ।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
